Jhabua की पहचान Kadaknath Murga इन बीमारियों के लिए है रामबाण

Jhabua की पहचान Kadaknath Murga इन बीमारियों के लिए है रामबाण

मध्यप्रदेश के झाबुआ का कड़कनाथ मुर्गा, जो कालीमासी के नाम से भी प्रसिद्ध है. महंगा होने के बावजूद भी स्वाद और सेहत में होने वाले फायदों की वजह से अब इसकी मांग बाकी राज्यों में भी बढ़ गई है. हालांकि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों इस पर दावा करते हैं कि यह मुर्गा मुख्य रूप से उनके यहां का है. फिलहाल बिहार के कैमूर जिला में भी कुछ लोगों ने कड़कनाथ मुर्गे की पोल्ट्री फार्मिंग शुरू की है. द बिहार मेल ने ऐसे ही एक किसान अरविंद सिंह से बात की है, जो इससे होने वाले फायदों के साथ ही मुनाफे के बारे में बता रहे हैं…