कौन हैं दीप सिद्धू जिसके नाम पर सोशल मीडिया पर बावेला मचा है?

कौन हैं दीप सिद्धू जिसके नाम पर सोशल मीडिया पर बावेला मचा है?

तीन केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया था. देश भर से लोग और विशेष तौर पर किसान इसमें शरीक होने दिल्ली पहुंचे थे. इसी प्रदर्शन के दौरान कल लाल किले पर धर्म विशेष (निशान साहेब) से जुड़े झंडे के लाल किले पर फहराने के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस झंडे को फहराने वाले शख्स को लेकर सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया पर बावेला छिड़ा हुआ है, लेकिन असल सवाल यह है कि यह शख्स है कौन? क्योंकि इस शख्स के खालिस्तान समर्थक होने की बातें सुनी जा रही हैं, और इस शख्स के पीएम मोदी के साथ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ऐसे में हमने भी अपने तरीके से इस शख्स के बारे में खोजबीन की और पाया कि इस शख्स का नाम दीप सिद्धू है. इस शख्स के वीडियोज किसान आंदोलन के शुरुआत में भी वायरल हुए थे. दीप सिद्धू को तब पूरे देश व दुनिया ने अंग्रेजी बोलने वाले किसान के तौर पर देखा था. मौके से वह खालिस्तान के समर्थन में भी बातें कह रहा था, और किसान संगठनों ने इससे पल्ला झाड़ लिया था.

हमारी रिसर्च में हमने पाया कि दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था और वह एक मॉडल है. मॉडलिंग के अलावा वह पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुका है. इसकी फिल्म का प्रोडक्शन जानेमाने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने किया था. इसके साथ ही बीते लोकसभा चुनाव में उसने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सन्नी देओल का प्रचार भी संभाला था.

पीएम मोदी और भाजपा सांसद सन्नी देओल के साथ दीप सिद्धू की तस्वीर (तस्वीर स्त्रोत- नवभारत टाइम्स)

ऐसा कहा जा रहा है कि बीते रोज लालकिले पर निशान साहेब का झंडा फहराने व आंदोलनकारियों के एक धड़े को बहकाकर लाल किले तक ले जाने के पीछे दीप सिद्धू था. वह मौके से भी लाइव वीडियोज बना रहा था और इस घटना के प्रकाश में आने के बाद भी अपने अकाउंट पर लाइव आकर इसकी जिम्मेदारी ली. उसका कहना है कि विरोध जताने के लिए और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उसने सांकेतिक तौर पर निशान साहेब का झंडा फहराया.

सन्नी देओल और पीएम के साथ दिख रही तस्वीरें
यहां हम आपको बताते चलें कि झंडा फहराने वाले विजुअल्स के सामने आने के बाद से लोग दीप सिद्धू की तस्वीरें साझा करने लगे. इन तस्वीरों में उन्हें पीएम मोदी और सन्नी देओल के साथ देखा जा सकता है. इसके अलावा आज ऐसे विजुअल्स भी सामने आए हैं जिनमें दीप सिद्धू को लाल किले की घटना के बाद बचकर भागते हुए देखा जा रहा है. ट्विटर पर एक यूजर ने अभिनेता व भाजपा सांसद सन्नी देओल को मेंशन करते हुए एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में सन्नी देओल दीप सिद्धू को अपने भाई जैसा बता रहे हैं.

हालांकि सन्नी देओल ने एक ट्वीट करके दीप के साथ कोई भी सबंध होने की बात से किनारा किया है. गणतंत्र दिवस की रात ही सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, “आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है. मैं पहले भी साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है.”

जब अंग्रेजी बोलते किसान के तौर पर दीप सिद्धू को किसान आंदोलन की शुरुआत में देखा गया 

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में दीप सिद्धू ने कहा था कि वो किसी भी पोलिटिकल पार्टी से संबंधित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केवल सन्नी देओल से संबंध के कारण उन्होंने भाजपा की तरफ से प्रचार का काम देखा था. इससे पहले तक किसी भी पार्टी विशेष में उसकी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.

किसान संगठनों की प्रतिक्रिया?
लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा फहराने के बाद से किसान नेताओं ने विभिन्न मीडिया चैनलों के माध्यम से दीप सिद्धू को इस पूरे घटना का जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि करीब 2 महीनों से शांतिपूर्ण रूप से चल रहे किसान आंदोलन को दूसरा रंग देने के लिए ऐसा किया गया. उन्होंने दीप सिद्धू को हिंसा और झड़प के लिए जिम्मेदार ठहाराया. उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू और उसके साथ के लोगों ने किसानों के कुछ समूहों को भड़काया और किसान आंदोलन को धार्मिक आंदोलन बनाने की कोशिश की.

एक खबरिया वेबसाइट के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के अग्रणी नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि दीप सिद्धू ने जो कुछ भी किया वह निंदनीय है. किसानों का लाल किला जाने का कोई पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं था. वह बागी होकर वहां गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए ट्रैक्टर रैली में जिस तरह की दंगाई गतिविधि हुई उसका जिम्मेवार दीप सिद्धू ही है, और वह सरकार का आदमी है.

यह खबर/रिपोर्ट शाम्भवी वत्स ने लिखी है, शाम्भवी पटना यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक हैं. इन दिनों ‘द बिहार मेल’ के साथ बतौर इंटर्न काम कर रही हैं—