पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार और यौन उत्पीड़न मामले में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार और यौन उत्पीड़न कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से मंजू वर्मा के पति की जनवरी से अब तक 17 बार बातचीत हुई थी. मंत्री के इस्तीफे की मांग इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही हो रही थी.
इस्तीफा देने के बाद मंत्री ने कहा कि मीडिया और विपक्ष लगातार उन्हें निशाना बन रहे थे. उनका कहना है कि उन्हें सीबीआई और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और वह इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि सच्चाई लोगों के सामने आएगी और उनके पति बेकसूर साबित होंगे.
मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं पटना उच्च न्यायालय और सीबीआई से मांग करती हूं कि ब्रजेश ठाकुर की बातचीत और जिन अधिकारियो और नेताओं से होती थी? सबकी कॉल डिटेल सीबीआई को निकालनी चाहिए और पटना उच्च न्यायालय को भी उस सीडीआर को देखना चाहिए कि ब्रजेश ठाकुर के किस–किस से संबंध थे? सीडीआर को सार्वजनिक करना चाहिए और जिससे भी ब्रजेश ठाकुर ने बात किया है सबपर कार्रवाई की जानी चाहिए.’’