लोकसभा चुनाव 2019 की बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी-अपनी चाल चलने में लगी हुईं हैं. नेताओं के लिए घर-घर लोगों से मिलना, रैली करने के अलावा इस वक्त सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार है, जिसकी मदद से वो सामने वाली पार्टी और नेता पर ना सिर्फ जमकर हमला बोल रहे बल्कि अपने एजेंडे को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल नरेंद्र मोदी से बैक टू बैक कई ट्वीट करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दिलचस्प बात ये हैं कि नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विपक्ष के सारे बड़े नेताओं को टैग करते हुए ट्वीट किया गया है. ये सारे ही ट्वीट लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर हैं.
नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल से इस सीरीज में जो पहला ट्वीट किया गया है, उसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, शरद पावर और एमके स्टालिन को टैग करते हुए लिखा गया है-‘मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को प्रोत्साहित करें. जनता की ज्यादा भागीदारी हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत होगी.’
I appeal to @RahulGandhi, @MamataOfficial, @PawarSpeaks, @Mayawati, @yadavakhilesh, @yadavtejashwi and @mkstalin to encourage increased voter participation in the upcoming Lok Sabha polls. A high turnout augurs well for our democratic fabric.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
उसके बाद उन्होंने मीडिया, खेल जगत, फिल्मी जगत से लेकर अलग-अलग फील्ड की बड़ी हस्तियों को टैग करते हुए वोटरों को प्रोत्साहित करने की अपील की है. ट्वीट के अगली कड़ी में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चिमलिंगा, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत कई नेताओं से अपील की है.
Dear @NitishKumar, @irvpaswan and @pawanchamling5, soliciting your support and active participation in improving voting across the country in the coming elections.
Let us strive to create an atmosphere where maximum voting can take place.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
I call upon KCR Garu, @Naveen_Odisha, @hd_kumaraswamy, @ncbn and @ysjagan to work towards bringing maximum Indians to the polling booths in the upcoming elections. May voter awareness efforts be strengthened across the length and breadth of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
पीएम मोदी ने खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, गीता और बबीता फोगाट जैसी हस्तियों को टैग किया है. खिलाड़ियों को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है-‘आप हमेशा क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं, लेकिन इस बार, भारत के 130 करोड़ लोगों को आगामी चुनावों में उच्च मतदाता बनने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है. जब ऐसा होगा, तो लोकतंत्र विजेता होगा!’
Dear @msdhoni, @imVkohli and @ImRo45,
You are always setting outstanding records on the cricketing field but this time, do inspire the 130 crore people of India to set a new record of high voter turnout in the upcoming elections.
When this happens, democracy will be the winner!— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
The prolific Phogat sisters, @geeta_phogat, @BabitaPhogat, @PhogatRitu and @Phogat_Vinesh manifest the best of Indian sporting talent.
We’ve seen you in the wrestling world.
I urge you all to support the movement to ensure greater voter participation in the ‘Chunavi Dangal.’
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
वहीं फिल्म जगत से उन्होंने दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अक्षय कुमार, आयुषमान खुराना जैसे एक्टर्स को टैग करके वोटरों को प्रोत्साहित करने की अपील की है. इन सारी हस्तियों को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘एक वोट की कीमत बहुत ज्यादा है. हम सभी को इसके महत्व को बढ़ाना है और जागरूकता फैलाना है. थोड़ा दम लगाएं और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाएं.’
Dear @akshaykumar, @bhumipednekar and @ayushmannk,
The power of a vote is immense and we all need to improve awareness on its importance.
Thoda Dum Lagaiye aur Voting ko Ek Superhit Katha banaiye.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Voting is not only a right but it’s also a duty.
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,
It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में वोटरों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए मीडिया और बिजनेस जगत की हस्तियों से भी अपील की है. साथ ही उन्होंने देशवासियों के नाम से भी एक ट्वीट किया है, जिसमें वो लिखते हैं- ‘मेरे साथी भारतीय, भारत भर में मतदाता जागरूकता प्रयासों को मजबूत करने के लिए आप सभी से आग्रह है.आइए हम सभी यह सुनिश्चित करें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.’
My fellow Indians,
Urging you all to strengthen voter awareness efforts across India.
Let us all ensure maximum number of Indians come out to vote in the 2019 Lok Sabha elections.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
बता दें कि 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव 2019 की आधिकारिक घोषणा की थी. इसके बाद से आचार संहिता लागू हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि देश भर में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण के मतदान 6 मई, छठे चरण के मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को हो जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि 2019 आम चुनावों के लिए मतदाताओं का संख्या बढ़कर करीब 90 करोड़ हो गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी. कुल 10 लाख बूथों पर मतदान मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान छात्रों की परीक्षाएं और खेती-किसानी का भी ख्याल रखा गया है. इसके मद्देनजर आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कई बैठकें भी की गईं.