वोटरों को जागरूक बनाने के लिए मोदी ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों से ट्विटर पर की अपील

वोटरों को जागरूक बनाने के लिए मोदी ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों से ट्विटर पर की अपील

लोकसभा चुनाव 2019 की बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी-अपनी चाल चलने में लगी हुईं हैं. नेताओं के लिए घर-घर लोगों से मिलना, रैली करने के अलावा इस वक्त सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार है, जिसकी मदद से वो सामने वाली पार्टी और नेता पर ना सिर्फ जमकर हमला बोल रहे बल्कि अपने एजेंडे को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल नरेंद्र मोदी से बैक टू बैक कई ट्वीट करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दिलचस्प बात ये हैं कि नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विपक्ष के सारे बड़े नेताओं को टैग करते हुए ट्वीट किया गया है. ये सारे ही ट्वीट लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर हैं.

नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल से इस सीरीज में जो पहला ट्वीट किया गया है, उसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, शरद पावर और एमके स्टालिन को टैग करते हुए लिखा गया है-‘मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को प्रोत्साहित करें. जनता की ज्यादा भागीदारी हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत होगी.’

उसके बाद उन्होंने मीडिया, खेल जगत, फिल्मी जगत से लेकर अलग-अलग फील्ड की बड़ी हस्तियों को टैग करते हुए वोटरों को प्रोत्साहित करने की अपील की है. ट्वीट के अगली कड़ी में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चिमलिंगा, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत कई नेताओं से अपील की है.

पीएम मोदी ने खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, गीता और बबीता फोगाट जैसी हस्तियों को टैग किया है. खिलाड़ियों को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है-‘आप हमेशा क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं, लेकिन इस बार, भारत के 130 करोड़ लोगों को आगामी चुनावों में उच्च मतदाता बनने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है. जब ऐसा होगा, तो लोकतंत्र विजेता होगा!’

वहीं फिल्म जगत से उन्होंने दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अक्षय कुमार, आयुषमान खुराना जैसे एक्टर्स को टैग करके वोटरों को प्रोत्साहित करने की अपील की है. इन सारी हस्तियों को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘एक वोट की कीमत बहुत ज्यादा है. हम सभी को इसके महत्व को बढ़ाना है और जागरूकता फैलाना है. थोड़ा दम लगाएं और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाएं.’

 

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में वोटरों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए मीडिया और बिजनेस जगत की हस्तियों से भी अपील की है. साथ ही उन्होंने देशवासियों के नाम से भी एक ट्वीट किया है, जिसमें वो लिखते हैं- ‘मेरे साथी भारतीय, भारत भर में मतदाता जागरूकता प्रयासों को मजबूत करने के लिए आप सभी से आग्रह है.आइए हम सभी यह सुनिश्चित करें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.’

बता दें कि 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव 2019 की आधिकारिक घोषणा की थी. इसके बाद से आचार संहिता लागू हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि देश भर में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण के मतदान 6 मई, छठे चरण के मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को हो जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि 2019 आम चुनावों के लिए मतदाताओं का संख्या बढ़कर करीब 90 करोड़ हो गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी. कुल 10 लाख बूथों पर मतदान मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान छात्रों की परीक्षाएं और खेती-किसानी का भी ख्याल रखा गया है. इसके मद्देनजर आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कई बैठकें भी की गईं.