अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है. हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वे अभी भी ब्लॉक ही रहेंगे. वाशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल परिसर में हुए प्रदर्शन और ट्रंप के भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट्स के मद्देनजर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उन्हें ब्लॉक किया था.
यहां हम आपको बताते चलें कि ट्रंप को ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया था, और आगे के लिए चेतावनी दी है. ट्विटर ने ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि यदि वे ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा. ट्रंप ने अपने ट्वीटों के माध्यम से कैपिटल हिल के प्रदर्शनकारियों के लिए ‘देशभक्त – Patriot’ और ‘हम आपसे प्यार करते हैं- We love You’ जैसी बातें कही थीं. ऐसी बातें ट्विटर को नागवार लगीं.
गौरतलब है कि ट्विच जैसे पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म ने भी डोनाल्ड ट्रंप को अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया. ट्विच जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रंप अपने भाषणों को प्रसारित करते रहे हैं. स्नैपचैट ने भी उन्हें ब्लॉक कर दिया और यूट्यूब ने भी उनके अंतिम वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया. वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अव्वल तो उन्हें 24 घंटे के लिए बैन किया, और उनके पुराने पोस्ट्स हटा दिए- लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उस बैन को बरकरार रखा है और कम से कम सत्ता के हस्तांतरण (20 जनवरी) तक उन्हें बैन रखने की बात कही है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से ऐसी बातें कहीं.
अंत में हम आपको बताते चलें कि दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र के तौर पर चर्चित अमेरिका की ‘कैपिटल हिल प्रदर्शन’ मामले में खासी फजीहत हो रही है. लोगबाग सोशल मीडिया पर अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप का मखौल बना रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने भी कैपिटल हिल प्रदर्शन की निंदा की है.