राज्यसभा में हंगामा करने को लेकर विपक्ष के आठ सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

राज्यसभा में हंगामा करने को लेकर विपक्ष के आठ सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

किसान बिल को लेकर देश में हंगामा बरपा हुआ है. रविवार को राज्यसभा में दो कृषि विधेयकों को ध्वनि मत से पारित किया गया . लेकन बिल पर चर्चा के दौरान काफी हंगामा हुआ और इसी संबंध में अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और माकपा के आठ सदस्यों  को निलंबित कर दिया गया.

निलंबित होने वाले सांसदों में टीएमसी के डेरेक ओब्रायन और डोला सेन, आप के संजय सिंह, कांग्रेस नेता राजीव सातव, रिपुन बोरा और सैयद नासिर हुसैन और माकपा के केके रागेश और एलाराम शामिल हैं. हंगामा करने वाले इन आठों सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

 

बता दें कि इन सांंसदों के खिलाफ बीजेपी सांसद की तरफ से शिकायत की गई थी, जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने कार्रवाई की है. हालांकि आठ सांसद को निलंबित करने के बाद आज भी सदन में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उपसभापति हरिवंश सिंह के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. प्रस्ताव को खारिज करते हुए नायडू ने कहा कि प्रस्ताव का प्रारूप उचित नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रस्ताव के लिए 14 दिनों की नोटिस अवधि आवश्यक है.इसलिए, मैं नियम देता हूं कि एलओपी और अन्य सदस्यों द्वारा दिया गया प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है.’