सोनिया गांधी और मायावती को ‘भारत रत्न’ से अलंकृत करने की उठी मांग, नीतीश ने ली चुटकी

सोनिया गांधी और मायावती को ‘भारत रत्न’ से अलंकृत करने की उठी मांग, नीतीश ने ली चुटकी

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजने की मांग उत्तराखंड के पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने इस बीच (मंगलवार) को की है. इस मांग की प्रतिक्रिया में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों को मांग करने का अधिकार है, उन लोगों के पास तो पहले सरकार थी, आज मांग कर रहे हैं, पहले ही दिलवा देते. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों में टूट की चर्चा को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘हम तो अपने काम में लगे रहते हैं. इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं.’

यहां हम आपको बताते चलें कि कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के इर्दगिर्द भी संशय बरकरार है. सोनिया गांधी का स्वास्थ्य भी उनका साथ नहीं दे रहा. इस बीच भी उनके पुत्र व पुत्री (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) उन्हें लेकर गोवा गए थे कि दिल्ली की आबोहवा से बचा जा सके. दिल्ली की आबोहवा उनके लिए घातक हो सकती है. ऐसे में कांग्रेस नेता की ओर से उठे इस मांग को भी अलग-अलग संदर्भों में देखा जा रहा है.

ट्वीट के जरिए की मांग
हरीश रावत ने सोनिया गांधी और मायावती के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय नारीत्व के सम्मान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने देश में लाखों उत्पीड़ितों को प्रेरित किया. इन दोनों महिला नेत्रियों को भारत रत्न देने की मांग उन्होंने ट्विटर के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की राजनीति से सहमत या असहमत हो सकता है, लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता कि उन्‍होंने भारतीय महिलाओं के सम्मान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है.


ट्रोल हुए सक्रिय
गौरतलब है कि आजकल सोशल मीडिया या उससे इतर होने या उठने वाली कोई भी बात सोशल मीडिया पर बखेड़ा बनकर खड़ी हो जाती है. लोगबाग किसी भी मसले या मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटते. अब बात गर इसी प्रकरण और मांग की करें तो लोग इस मामले में गृह मंत्रालय तक को मेंशन करने लगे हैं. कोई सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए ही भारत रत्न की मांग करने लगा है, तो वहीं एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि पूरे गांधी-वाड्रा परिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.