अमेरिका के कैपिटोल बिल्डिंग में घुसे ट्रंप समर्थक, उप राष्ट्रपति पेंस ने बताया-काला दिन

अमेरिका के कैपिटोल बिल्डिंग में घुसे ट्रंप समर्थक, उप राष्ट्रपति पेंस ने बताया-काला दिन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक बुधवार को कैपिटॉल बिल्डिंग के भीतर तक घुस आए. इसे अमेरिका में लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया जा रहा है.

सुरक्षा बलों ने कैपिटोल के भीतर बैठे सांसदों को बताया किबाहरी सुरक्षा खतरेके कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर के भीतर या बाहर नहीं जा सकता है. दरअसल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे.

सुरक्षा कर्मी और दरवाजे के बाहर ट्रंप समर्थक

इसी बीच कैपिटोल इमारत के बाहर हंगामा शुरू हो गया और भीड़ में से कुछ लोग कैपिटोल बिल्डिंग के भीतर भी घुस आए.  द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक इस दौरान एक महिला को गोली भी लगी जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया.  हालांकि अभी महिला की पहचान या उसे गोली कैसे लगी, यह स्पष्ट हीं हो पाया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हार स्वीकार नहीं की है और वे लगातार चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं. वहीं उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भीड़ के कैपिटोल बिल्डिंग में घुसने को काला दिन करार दिया है.

उप राष्ट्रपति- माइक पेंस

उन्होंने कहा, ‘ ‘ हमारे कैपिटोल इमारत में आज जिन लोगों ने अफरातफरी मचाई, वे जीत नहीं सकते हैं. हिंसा कभी नहीं जीत सकती.  स्वतंत्रता की जीत होती है और यह जगह अब भी लोगों का घर है. ’’

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों से कहा कि जब धांधली हुई तो हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए. यह अफरातफरी दोपहर करीब दो बजे शुरू हई. ट्रंप ने चार बजे के बाद ट्विटर पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक बार फिर चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं. इसमें वह भीड़ को भावनात्मक रूप से संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ‘‘ आप घर चले जाएं, हम आपसे प्यार करते हैं.’’

हालांकि ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को हटा दिया है और ट्रंप के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी. यही नहीं, ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ट्रंप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी जाएगी.