अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान शुरू है. देश की दो बड़ी पार्टियों ( भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस) के लिए क्षेत्रीय दल मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. भाजपा के सहयोगी दलों ने चुनाव से पहले अपनी दावेदारी को लेकर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के बाद राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के नाम से मशहूर रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भी भाजपा को अल्टीमेटम दे दिया है. हाल ही में एनडीए गठबंधन से अपना रास्ता अलग करने वाले उपेंद्र कुशवाहा आज शाम आधिकारिक तौर पर यूपीए गठबंधन के साथ जुड़ सकते हैं.
Tejashwi Yadav:Things will be clear by evening,you’ll get to know.Have invited people in past too.If Upendra Kushwaha ji wants good for country,we’ve invited him.There have been attempts to crush regional parties, even LJP isn’t happy with Modi ji’s faction&that proves the fact. pic.twitter.com/0f1RQdERdm
— ANI (@ANI) December 20, 2018
इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है– ‘आज शाम तक चीजें साफ हो जाएंगी. आपको भी पता चल जाएगा. हमने पहले भी लोगों को आमंत्रित किया था. अगर उपेंद्र कुशवाहा देश का भला चाहते हैं. क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की गई है. अब तो लोजपा भी एनडीए से नाखुश है और ये इस बात को साबित करती है.’
खबरों की माने तो आज शाम रालोसपा अध्यक्ष आधिकारिक तौर पर यूपीए गठबंधन के साथ जाने की घोषणा करेंगे. शाम में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधि की मौजूद होने की बात कही जा रही है.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था, जिसमें उन्हें तीन सीटों पर जीत मिली थी. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उपेंद्र कुशवाहा ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें दो सीट का ऑफर दिया गया था. सीट बंटवारे से नाखुश उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया.