113 साल बाद भी मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेल खंड क्यों अधूरा है?

113 साल बाद भी मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेल खंड क्यों अधूरा है?

उत्तर बिहार के दो बड़े शहर. मुजफ्फरपुर और दरभंगा. एक-दूसरे से रेलमार्ग के जरिए आज़ादी के 71 साल बाद भी रेल से सीधे नहीं जुड़े हुए हैं.आज़ादी से पहले अंग्रेजी शासनकाल के दौरान दरभंगा- मुजफ्फरपुररेल खंड निर्माण के लिए निर्णय लिया गया था और साल 1905 के सालाना बजट में इस परियोजना को जगह दी गई थी. 113 सालों के बाद भी इस योजना को लेकर कोई चर्चा नहीं है.

2008 में आस जगी थी?
आज से 10 साल पहले 2008 में इस परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया.लालू जब सिंहवाड़ा शिलान्यास करने पहुंचे तो पता चला इधर होकर तो दरभंगा- मुजफ्फरपुर रेल खंड जाएगी ही नहीं. भीड़ गुस्से में थी. लालू यादव ने मंच से एक नए रेल खंड की घोषणा कर दी. लालू यादव ने कहा, “जनकपुर रोड से एक नई रेल लाइन बिछेगी जो सिंहवाड़ा होते हुए दरभंगा- मुजफ्फरपुर रेल खंड से जुड़ेगी.”

हुई गलती को सुधारने, कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी डीलाही स्टेशन पहुंच दरभंगा- मुजफ्फरपुर रेल खंड का शिलान्यास किया और इसके कुछ दिनों बाद रेलवे के अभियंत्रण विभाग अधिकारी ने उस शिलापट को यह कहकर हटवा दिया कि, “अब तक सर्वे का काम पूरा नहीं किया गया है.” आपको बता दें कि सर्वे का काम अभी भी पूरा नहीं किया गया है. 8 फरवरी 2018 के मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक़ करीब 66 किलोमीटर वाले इस रेल खंड के लिए 50 किलोमीटर लंबी रेल ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है और इसके लिए साढ़े बारह लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है.

PPP India जो केंद्रीय सरकार की वेबसाइट है और योजनाओं के बारे में अंतरिम सूचना देती है, के मुताबिक,  इस रेल खंड के लिए रेल बजट 2008 में 281.3 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और सितंबर 2015 में आखिरी बार अपडेट हुए इस योजना को लेकर ‘अंडर कंस्ट्रक्शन’ बताया गया है. बीते कई सालों से मुजफ्फरपुर और दरभंगा के न जाने कितने संगठनों ने इस रेल खंड के लिए आवाज उठाई लेकिन आवाज़ भारतीय रेलवे तक नहीं पहुंची है.

क्यों चाहिए मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा रेल खंड
 मुजफ्फरपुर से दरभंगा दो तरीकों से पहुंचा जा सकता है, समस्तीपुर और सीतामढ़ी के जरिए. समस्तीपुर होते हुए दरभंगा की दूरी 90 किलोमीटर है और इसमें कम से कम 2 घंटे का वक्त लगता है. सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा की दूरी 133 किलोमीटर है और इसमें कम से कम 2 घंटे 15 मिनट का वक्त लगता है. दरभंगा से मुजफ्फरपुर की दूरी 66 किलोमीटर है और इस रेल खंड के बन जाने से 1 घंटे में दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंचा जा सकेगा.

पूर्व मध्य रेलवे के एक रिपोर्ट(ON GOING PROJECTS UNDER CAO/C/ECR) मुताबिक़ मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा रेल खंड पर काम जारी है….