क्या है RCP टैक्स जो सिर्फ बिहार में लगता है?

क्या है RCP टैक्स जो सिर्फ बिहार में लगता है?

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव बीते रविवार एनडीटीवी के युवा कार्यक्रम में पहुंचे थे. अभिज्ञान प्रकाश के एक सवाल, “लालू यादव ने कभी राजनीति को लेकर कोई सुझाव दिया हो?” पर तेजस्वी ने कहा लालू यादव ने मेरे उप-मुख्यमंत्री बनने पर बताया, “टाई और कोट वालों से जरा बचकर रहना. बहुत लोग घूमेंगे आस पास. उनसे सावधान रहना.”

टाई-कोट वालों को लेकर साफ करने को लेकर तेजस्वी ने कहा, “हर जगह लोग होते हैं, कमीशन होता है. बिहार में RCP टैक्स से मशहूर है. RCP जी से पूछिएगा कभी. वो अच्छे से बता सकेंगे. हम तो कह रहे हैं RCP टैक्स है, कुछ नहीं हो सकता. मतलब ट्रांसफर पोस्टिंग भी होती है अधिकारियों की और अधिकारी कितना भी गलती करता रह जाए, कितने भी गंभीर मामलों से जुड़ा हो लेकिन कोई उसका बाल बांका नहीं कर सकता क्योंकि उसने RCP टैक्स देने का काम किया है.”

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने  RCP टैक्स को मंचों से कह चुके हैं. संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत मधुबनी के मंच से तेजस्वी यादव ने कहा था कि. “बिहार में एक अलग तरह का टैक्स लगता है, जो RCP टैक्स है. इसके तहत रिश्वत की खुलेआम वसूली की जा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान बदलकर गरीबों का आरक्षण छीनने का प्रयास कर रहे हैं.”

तेजस्वी ने कई बार कई मंचों से कहा है कि, “जब तक ‘RPC Tax’ नहीं हटेगा तब तक बिहार का विकास नहीं हो सकता है. तेजस्वी यादव के इशारों के मुताबिक नीतीश कुमार के करीबी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नाम पर प्रदेश में आरसीपी टैक्स वसूला जा रहा है. तेजस्वी का आरोप है कि जब तक बिहार में आरसीपी टैक्स नहीं दिया जाता है, किसी का कोई काम नहीं होता है.”

लोकसभा चुनाव नजदीक है. सीटों के बंटवारे पर घमासान जारी है चाहे जदयू, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस और राजद हो. आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. RCP टैक्स क्या इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा जाना चाहिए.