अपराधियों के समक्ष असहाय दिख रही बिहार सरकार, डिप्टी सीएम बोले- पितृपक्ष में न करें अपराध

अपराधियों के समक्ष असहाय दिख रही बिहार सरकार, डिप्टी सीएम बोले- पितृपक्ष में न करें अपराध

बिहार फिर से अपराध की जद में है. अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपने पहले व दूसरे कार्यकाल में अपराधियों पर नकेल कसने वाले सीएम नीतीश कुमार भी असहाय नजर आ रहे हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय उनके सामने हाथ जोड़ते दिख रहे हैं. उन्होंने इस बीच शुरू होने वाले पितृपक्ष के दौरान अपराधियों को अपराध से परहेज करने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि, “मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि कम से कम पितृपक्ष में छोड़ दीजिए. बाकी दिन तो आप कोई मना करे न करे, कुछ न कुछ करते रहते हैं और पुलिस वाले लगे रहते हैं. लेकिन कम से कम ये 15-16 दिन, ये जो धार्मिक उत्सव है इस उत्सव में कोई एक काम ऐसा न करिए जिससे बिहार की प्रतिष्ठा, गया जी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो और यहां आने वाले लोगों को शिकायत करने का मौका मिले.”

गौरतलब है कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के पूर्व मेयर को अपराधियों ने एके-47 से छलनी कर दिया. हमलवारों ने 50 से अधिक राउंड फायरिंग की. वारदात को अंजाम देकर हवा में फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. राज्य के भीतर पनपते और बढ़ते अपराध पर आम जनता और विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. डिप्टी सीएम के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. वे बोले कि ख़ुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनो में अपराधियो के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना, क्योंकि बिहार पुलिस से ज़्यादा AK-47 अपराधियों के पास है.