भाजपा प्रमुख अमित शाह के ‘बालाकोट में 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने’ की टिप्पणी पर विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि भाजपा इस मामले को राजनीतिक रंग दे रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट किया है.
विपक्षी पार्टियों द्वारा बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर पूछे जा रहे सवालों के बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ‘’रात में तीन बजकर 30 मिनट पर मच्छर बहुत थे तो मैंने हिट ‘HIT’ (कीटनाशक) का इस्तेमाल किया. अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं’’
रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे,
तो मैंने HIT मारा।
अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ,
या आराम से सो जाऊँ? #GenerallySaying
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2019
यह ट्वीट उन्होंने भारत द्वारा बालाकोट में जैश के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के संदर्भ में दिया है. इसके बाद सिंह ने ‘आजतक’ से बातचीत में कहा है कि वह विपक्षियों को एक सुझाव देना चाहते हैं कि वह वहां चले जाएं, देख आएं और गिन के वापस आ जाएं. अगर विपक्ष संख्या गिनना चाहती है तो उसका यही उपाय है.
Calling a terrorist attack an ‘accident’ should NOT be the political discourse in our country. @digvijaya_28 ji, would you call Rajiv Gandhi’s assassination an accident?
Don’t weaken the nation & the morale of our armed forces with these senseless jibes. https://t.co/bxhty0ES10
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 5, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह ने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार द्वारा किेए गए दावे पर सवाल खड़े किए थे. उनके ये सवाल अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा उन खबरों के बाद आया था जिसमें यह दावा किया गया था कि भारत द्वारा की गई कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ.
सिंह का कहना है कि उन्होंने पत्रकारों को बताया है कि इस तरह की चीजों का एक विश्लेषण किया जाता है और अनुमान लगाया जाताहै.