अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

भाजपा प्रमुख अमित शाह केबालाकोट में 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे जानेकी टिप्पणी पर विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि भाजपा इस मामले को राजनीतिक रंग दे रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट किया है. 

विपक्षी पार्टियों द्वारा बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर पूछे जा रहे सवालों के बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ‘’रात में तीन बजकर 30 मिनट पर मच्छर बहुत थे तो मैंने हिट ‘HIT’ (कीटनाशक) का इस्तेमाल किया.  अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं’’

यह ट्वीट उन्होंने भारत द्वारा बालाकोट में जैश के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के संदर्भ में दिया है.  इसके बाद सिंह नेआजतकसे बातचीत में कहा है कि वह विपक्षियों को एक सुझाव देना चाहते हैं कि वह वहां चले जाएं, देख आएं और गिन के वापस आ जाएं. अगर विपक्ष संख्या गिनना चाहती है तो उसका यही उपाय है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह ने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार द्वारा किेए गए दावे पर सवाल खड़े किए थे. उनके ये सवाल अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा उन खबरों के बाद आया था जिसमें यह दावा किया गया था कि भारत द्वारा की गई कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ.

सिंह का कहना है कि उन्होंने पत्रकारों को बताया है कि इस तरह की चीजों का एक विश्लेषण किया जाता है और अनुमान लगाया जाताहै.