बंगाल चुनाव: 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जदयू, हम भी किस्मत आजमाने को तैयार

बंगाल चुनाव: 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जदयू, हम भी किस्मत आजमाने को तैयार

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विभिन्न पार्टियों ने इसके लिए कमर कस लिया है. इसी बीच खबर आ रही है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी इस बार बंगाल चुनाव में उतरेगी. जदयू के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्च (हम) भी बंगाल चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाली है.

अपने दम पर बंगाल चुनाव

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव तथा पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने ये ऐलान किया है कि जदयू अपने दम पर बंगाल में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि 26 और 27 दिसम्बर को पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर दल का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल हम युद्धस्तर पर 75 सीटों की तैयारी कर रहे हैं, आगे ये सीट बढ़ भी सकती है. भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने केवल बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन किया है. लेकिन हम और जगह पर भी बिना एनडीए की इकाई बने चुनाव लड़ते हैं.  उदाहरण के तौर पर उन्होंने झारखण्ड का नाम लिया. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी गांधी, लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर जैसे नेताओं को आदर्श मानने वाले नेता हैं और उन्होंने इसे जमीन पर दिखाया है. हम उनके नेतृत्व में बंगाल चुनाव लड़ेंगे, जीत या हार की परवाह किए बगैर.

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी इससे पहले दिल्ली, झारखंड और असम जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन इन तीनों ही राज्यों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.