कोवैक्सीन टीका: अनिल विज के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय और बायोटेक ने क्या कहा?

कोवैक्सीन टीका: अनिल विज के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय और बायोटेक ने क्या कहा?

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए. पिछले महीने ही उन्होंने कोवैक्सिन के अंतिम ट्रायल में शामिल होते हुए यह टीका लिया थाउनके संक्रमित होने के बाद टीके को लेकर कई तरह की बातें होने लगी और कयास लगाए जाने लगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कोवैक्सिन दो खुराकों वाला कोरोना वायरस टीका है और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को सिर्फ पहली खुराक ही दी गयी थी.

इस पर हालांकि विज का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि टीके बारे में ज्यादा जानकारी तो विशेषज्ञों के पास है लेकिन उन्हें जो जानकारी पता है उसके अनुसार दूसरी खुराक लेने के बाद एंटीबॉडी का निर्माण होने लगता है और पहली खुराक के 28 दिनों बाद दूसरी खुराक दी जाती है. इस बीच की अवधि में संक्रमण से कोई सुरक्षा नहीं होती है.

वहीं भारत बायोटेक ने टीके का बचाव करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘ कोवैक्सिन का क्लीनिक ट्रायल दो खुराक पर आधारित है. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाती है और टीके के प्रभाव का पता दूसरी खुराक  14 दिन बाद चलता है.’’

हालांकि कंपनी ने अपने बयान में विज का उल्लेख नहीं किया है.  आपको बता दें कि विज को 20 नवंबर को टीके का पहला शॉट दिया गया था. उन्होंने तब के अपने ट्वीट में कहा था कि भारत बायोटेक उत्पाद का कोरोना वायरस का परीक्षण टीका कोवैक्सिन उन्हें दिया गया. 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के विज के संक्रमित होने का पता दूसरी जांच में चला है. इससे पहले भी उन्होंने जांच कराई थी लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. मंत्री ने आज ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की थी कि वे सभी जांच करा लें.

आईसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक कोवैक्सिन का टीका विकसित कर रही है.