बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू

बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू

बिहार विधानसभा की 71 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यह पहले चरण का चुनाव है और इसमें करीब दो करोड़ से ज्यादा मतदाता राज्य की राजनीति की दिशा तय करेंगे. आपको बता दें कोविड-19 महामारी के बीच यह देश का सबसे बड़ा चुनाव है और इसको लेकर चुनाव आयोग ने कई इंतजाम किए हैं और जरूरी एहतियात अपनाए हैं.

पहले चरण के चुनाव में 1066 प्रत्याशी मैदान हैं.  इनमें से आरजेडी के 42,  एलजेपी के 41, आरएलएसपी के 40, जदयू के 35, भाजपा के 29, बीएसपी के 26, कांग्रेस के 21, एनसीपी के 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें पहले मतदान, फिल जलपान!

वहीं भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने एएनआई से बताया था कि मशीन खराब हो गई थी और इंतजार करना लड़ा लेकिन एक मतदाता के नाते दृढ़ निश्चय था कि बिना मतदान किए यहां से नहीं जाऊंगा।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके लोगों से मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की है।