बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी. आयोग ने परीक्षा में सफल 736 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है. संजीव कुमार को पहला स्थान, शाकंभरी को दूसरा स्थान तो अमित कुमार तीसरे टॉपर हैं. संजीव को जहां बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सेवा के लिए चयनित किया गया है. वहीं शाकंभरी सब रजिस्ट्रार पद के लिए चयनित हुई हैं और अमित कुमार को बिहार पुलिस सेवा के लिए चयनित किया गया है. देखा जाए तो बीपीएससी के तीनों टॉपर अलग-अलग सेवा के लिए चयनित किए गए हैं.
गौरतलब है कि आयोग ने कुल 21 सेवाओं के लिए अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए. साक्षात्कार में कुल 1914 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इनमें सर्वाधिक बिहार पुलिस सेवा के 121 अभ्यर्थी हैं. आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में लगभग 50 फीसदी अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पहले से ही कहीं नौकरी कर रहे हैं. इनमें से कई बिहार सरकार की अलग-अलग नौकरियों में भी हैं.