बिहार में 31 जुलाई तक एक बार फिर से लगा पूर्ण लॉकडाउन

बिहार में 31 जुलाई तक एक बार फिर से लगा पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. 31 जुलाई तक बिहार में ल़ॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान परिवहन सेवा, धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे, सिर्फ़ इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. फल और सब्जी की दुकान सुबह-शाम ही खुलेंगी. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने आज अधिकारियों के साथ बैठक करके लॉकडाउन का निर्णय लिया है. राज्य के मुख्य सचिव ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. 

 

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. यहां कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 2097 हो गई है. पटना में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में बढ़ोत्तरी हुई है. इस समय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 90  है. अकेले पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन है. अब खबर ये भी आ रही है कि बिहार के राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे में कई लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में हैं.

कहा जा रहा है कि बीजेपी के 75 नेता कोरोना के चपेट में हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास से कोरोना के कई केस सामने आ चुके हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव, जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया है.

 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटना समेत 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लगा दिया गया है. फिलहाल बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो चुकी है. वहीं बात अगर पूरे देश की करें तो कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 लाख पार हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 23,7,27 पहुंच गई है.