पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, पार्टी को बताया कंफ्यूज और डिवाइडेड

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, पार्टी को बताया कंफ्यूज और डिवाइडेड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टियों को घेरा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे कन्फ्यूज और डिवाइडेड पार्टी बताया. पीएम ने कृषि कानून को लेकर भी अपनी बात रखी. कृषि कानून और संबंधित आंदोलन पर जब पीएम ने जवाब देना शुरू किया तो कांग्रेस के सांसद शोर करने लगे और संसद से वॉकआउट किया. विपक्ष के इस रवैये पर मोदी ने कहा कि विपक्ष सच्चाई को दबाना चाहते हैं, वे (विपक्ष) नहीं चाहते कि कृषि कानूनों से किसानों का फायदा हो इसलिए उन्हें गुमराह कर रहे हैं.

कांग्रेस पर हमलावार होते हुए मोदी ने पार्टी को ‘कंफ्यूज पार्टी’ तक बोल दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस असमंजस से घिरी हुई पार्टी है. इनकी खुद की पार्टी में लोगों के बीच दो मत है. पार्टी में राज्यसभा का तबका एक तरफ चलता है और लोकसभा का एक तरफ. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को शासक की भूमिका के तौर पर 6 दशक हो गए. इतनी पुरानी पार्टी का दो तबके में बंटना एक दुर्भाग्य की बात है.

संसद में शोर शराबा करने की बात पर पीएम बोले कि संसद में ये हो-हल्ला, ये आवाज,  रुकावट डालने का प्रयास, एक सोची समझी रणनीति के तहत हो रहा है. ये लोग जानते हैं कि कृषि कानून को गलत बताने के इनकी बातों में कोई दम नहीं है. इसलिए ये हल्ला कर रहे हैं ताकि इनकी सच्चाई न खुल सके.

पीएम मोदी ने कृषि कानूनों पर शंकाओं को दूर करते हुए कहा, ”कानून लागू होने के बाद न देश में कोई मंडी बंद हुई, न एमएसपी बंद हुआ. ये सच्चाई है. इतना ही नहीं ये कानून बनने के बाद एमएसपी की खरीद भी बढ़ी है.” उन्होंने खुद की सरकार को कृषि-कानून में बदलाव के लिए शुरू से ही तैयार बताया. उन्होंने कहा कि यह कानून देशवासियों के लिए है, अगर इससे उन्हें कोई नुकसान पहुंचता है या इस कानून में कोई कमी है तो हम इन कानून में बदलाव करेंगे.