घर लौट रहे Migrant Workers से Railway ने वसूले 1050 रुपए, सरकार कह रही पैसे नहीं लिए

घर लौट रहे Migrant Workers से Railway ने वसूले 1050 रुपए, सरकार कह रही पैसे नहीं लिए

सरकार और अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के दावे और बातों के विपरीत प्रवासी मजदूर – बंगलुरू से दानापुर ~ (टिकट के दाम (मुफ़्त के बजाय – 910 रुपये (Printed On Ticket) से भी बढ़कर 1050 रुपये) देकर लौट रहे घर. ट्रेन में कायदे से नहीं मिला भोजन-पानी.