बिहार के भीतर हत्या, लूट, बलात्कार व अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. आए दिन ऐसे कई मामले सूबे के अलग-अलग हिस्सों में देखने-सुनने में आ रहे हैं. ऐसे में आम लोग तो दहशत में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं ही, लेकिन अब सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं.
बीते रोज बिहार के गोपालगंज जिले में भाजपा नेता सुदामा मांझी की गैस एजेंसी पर लुटेरों ने धावा बोल दिया. लुटेरों ने कैश लूटने की कोशिश की. लूट को रोकने की कोशिशें करने पर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान तीन कर्मचारी घायल हो गए. लूट की इस वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरअसल, बुधवार की शाम को गोपालगंज के उचकागांव थाना के अमठा स्थित इण्डेन गैस एजेंसी पर दो बाइकों सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एजेंसी के तीन कर्मचारी घायल हो गए.
हिंदुस्तान अखबार के डिजिटल संस्करण में छपी खबर के अनुसार घायल कर्मचारियों में वेंडर धीरेन्द्र, चालक अनिरुद्ध यादव और कम्प्यूटर ऑपरेटर अमीर हुसैन शामिल हैं. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.
राजद ने दी आंदोलन की चेतावनी-
गैस एजेंसी पर लूट की इस कोशिश को लेकर सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेताओं ने कहा है कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करेंगे.