पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या

राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की हत्या शुक्रवार की रात में  गोली मारकर कर दी गईहत्या की खबर मिलने के बाद गुस्साए गांव वाले और शहाबुद्दीन के समर्थकों ने सड़कों को बंद कर दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस के मुताबिक युसूफ को सीवान के प्रतापपुर गांव में अज्ञात लोगों ने गोली मारी. खबरों के अनुसार युसूफ को काफी करीब से गोली मारी गई और अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसा बताया जा रहा है कि युसूफ सीवान में एक कैफे चलाते थे और जमीन के कारोबार से जुड़े थे..

पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल से उन्हें एक खाली बंदूक और तीन गोलियां मिली है. हालांकि पुलिस अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाई  है. उन्होंने बताया की अपराधियों ने युसूफ को सीने में गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

लालू प्रसाद के करीबी रहे शहाबुद्दीन को नौ दिसंबर, 2015 को हत्या का दोषी करार दिया गया और ताउम्र जेल की सजा सुनाई गई. शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं.