भारत-इंग्लैंड सीरीज: भारत 337 रनों पर सिमटा, दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

भारत-इंग्लैंड सीरीज: भारत 337 रनों पर सिमटा, दूसरी पारी में इंग्लैंड  के तीन विकेट गिरे

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो चुकी है. पांच फरवरी से खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. रूट के अलावा डोमनिक सिबले ने 87 रन और बेन स्टॉक 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेला. पहली पारी में भारत की गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. भारत ने इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को आउट करने में 190 ओवर लिए. भारत के तरफ से गेंदबाजी में बुमराह और अश्विन को 3 विकेट मिले. जबकि इशांत और नदीम ने 2 विकेट झटके.

भारत पहली पारी में 337 पर सिमटा

इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत का बैटिंग प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टॉप पांच बल्लेबाजों में से केवल पुजारा ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने लड़ते रहे. पुजारा, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. भारत की तरफ से अश्विन और सुंदर की जोड़ी ने 80 रनों की साझेदारी की. भारत के 337 रनों की पारी में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 91और सुंदर ने 85 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड की गेंदबाजी रही घातक

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 537 रन बनाए. उसके बाद गेंदबाजी में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन उम्दा रहा. इंग्लैंड की तरफ से सबसे घातक गेंदबाजी डॉम बेस ने की उन्होंने अपने 26 ओवर के स्पेल में 74 रन देकर 4 विकेट झटके. डॉम बेस ने कोहली, रहाणे, पुजारा और पंत को अपने घातक गेंदबाज़ी से पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं जोफरा आर्चर ने अपने शुरआती स्पेल में ही भारत के दोनों ओपनरों को चलता किया. जबकि जेम्स एंडरसन और जैक लेन्च ने 2- 2 विकेट लेकर भारत की पहली पारी का खात्मा कर दिया.

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू

अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड बल्लेबाजी करते हुए अबतक एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना चुकी है. अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही इंग्लैंड के सलामी बैट्समैन रोरी बर्न्स को शून्य के स्कोर पर पवेलियन में भेज दिया. जिसके बाद डेनियल लॉरेंस और डोमनिक सिबली भी आउट हो चूके हैं. इंग्लैंड अबतक 300 रनों की लीड हासिल कर चूकी है.  इंग्लैंड की रणनीति तेज रन बनाकर भारत को जल्दी आउट करने की है. जिससे वो इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर सके.