आजम खां के समर्थन में बोले जीतन राम मांझी, कहा-भाई-बहन का किस सेक्स तो नहीं?

आजम खां के समर्थन में बोले जीतन राम मांझी, कहा-भाई-बहन का किस सेक्स तो नहीं?

लोकसभा में बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर की गई टिप्पणी ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ा दी है. रमा देवी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए उनकी हर तरफ से आलोचना हो रही है.

जहां बीजेपी और समर्थित पार्टियां माफी की मांग को लेकर अड़ी हैं, वहीं विपक्षी पार्टी और खुद आजम खां को लगता है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए माफी मांगी जाए. उस विवादित टिप्पणी के लिए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आजम खां की निंदा की है.

सपा नेता आजम खां के समर्थन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिदुस्तानी आवम मोर्च के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तर्क दिया है. मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा है- ‘जब भाई-बहन मिलते हैं तो किस करते हैं. मां बेटे को किस करती है, बेटा मां को किस करता है तो क्या वो सेक्स होता है? आजम खां की बात को गलत तरीके से लिया जा रहा है. उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए. इस्तीफा नहीं देना चाहिए.’

 

 

क्या है पूरा मामला

ट्रिपल तलाक बिल को लेकर लोकसभा में चर्चा हो रही थी. चर्चा के समय स्पीकर की कुर्सी बीजेपी सांसद रमा देवी संभाला रही थीं. समाजवादी पार्टी की तरफ से बिल पर बोलने के लिए आजम खां खड़े हुए. उन्होंने अपनी बात शहाब जाफरी की शेर ‘तू इधर-उधर की ना बात कर’ से शुरू की. इस दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठी रमा देवी ने उनसे कहा कि आप मेरी तरफ देखकर बात करें, जिसके बाद आजम खां ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि आप मुझे इतनी प्यार लगती हैं कि मैं आपको लगातार देख सकता हूं.

आजम खां की इस टिप्पणी के बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. रमा देवी ने उनसे माफी मांगने को कहा और उस टिप्पणी को संसदीय रिकॉर्ड से हटवाया भी. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जब आजम खां को माफी मांगने के लिए कहा तो सपा नेता ये कहते हुए सदन से बाहर निकल गए कि मैंने कुछ भी अमर्यादित नहीं कहा है और अगर ऐसा है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.