भाजपा नेता रेणु देवी ने सोमवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह बिहार के दो मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. उनके साथ एक और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी शपथ ली.
रेणू देवी बेतिया से भाजपा की विधायक हैं. भाजपा नेता के पास राजनीति का लंबा अनुभव है और वह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद भी संभाल चुकी हैं. द बिहार मेल के साथ बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने उन दोनों से काफी कुछ सीखा है. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे के साथ बिहार में काम करने की बात कही.
Patna: Bharatiya Janata Party (BJP) leaders Tarkishore Prasad and Renu Devi take oath as the Deputy Chief Ministers of Bihar. pic.twitter.com/60kHuDDzOC
— ANI (@ANI) November 16, 2020
रविवार को बेतिया की विधायक को भाजपा विधायक दल का उप नेता चुना गया है. 1988 में वह भाजपा में शामिल हुई और बाद में चंपारण क्षेत्र में भाजपा की महिला मोर्चा की नेता भी बनी. इसके बाद उन्होंने राज्य में भी महिला मोर्चा का नेतृत्व संभाला. पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन विधानसभा से वह 1995 में विधानसभा चुनाव भी लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2020 में वह चौथी बार बेतिया से विधायक निर्वाचित हुईं.
रेणु देवी 62 साल की हैं. दैनिक अखबार हिंदुस्तान के अनुसार रेणु की मां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी हुई थीं. आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री नोनिया समुदाय से आती हैं जो कि बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आता है और इस समुदाय की लंबे समय से मांग रही है कि उसे अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किया जाए. हालांकि इस संबंध में द बिहार मेल ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी और कोशिश किया जाएगा कि इस संबंध में निर्णय लिया जाए.