नरेंद्र मोदी देश के सोलहवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं, उनके साथ 57 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें बतौर कैबिनेट मंत्री 24, बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 9 और बतौर राज्य मंत्रियों 24 सांसदों ने शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मोदी कैबिनेट में जहां पुराने चेहरे को जगह मिली है, वहीं 20 नए चेहरों को भी शमिल किया गया है. नए चेहरे में सबसे चर्चित चेहरा है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का. पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने शपथ ली उसके बाद तीसरे नंबर पर अमित शाह शपथ ग्रहण के लिए आएं, चौथे नंबर नितिन गड़करी और पांचवें नंबर पर देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शपथ ली. आपको बताते चलें कि कुछ पुराने मंत्रियों का इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली हैं, उसमें सबसे पहला नाम है पिछली सरकार में कृषि मंत्री रहे राधामोहन सिंह का. इसके अलावा मेनका गांधी, सुरेश प्रभु, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल समेत और भी कई नाम है.
#Visuals Delhi: Narendra Modi takes oath as the Prime Minister of India for a second term. pic.twitter.com/sWxt7hRF6w
— ANI (@ANI) May 30, 2019
आइए अब आपको मोदी के कैबिनेट मंत्रियों से रूबरू करवाते हैं.
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए चेहरे
अमित शाह- गांधीनगर, गुजरात
एस जयशंकर- पूर्व विदेश सचिव (राज्यसभा कोटे से बनाया जाएगा मंत्री)
रमेश पोखरियाल निशंक- हरिद्वार, उत्तराखंड
प्रह्लाद जोशी- धारवाड़, कर्नाटक
स्मृति ईरानी- अमेठी, उत्तर प्रदेश
अनुराग ठाकुर- हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश
कैबिनेट मंत्री के तौर पर इन्होंने ली शपथ
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी संदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान (लोजपा), नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल (अकाली दल), थावर चंद गहलोत, डॉ. एस जयशंकर (पू्र्व विदेश सचिव), रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति जुबैन ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावेडकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेंद्र नाथ पांडे, अरविंद सांवत (शिवसेना), गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. इनमें से अधिकांश चेहरे पिछली सरकार में मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके हैं.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर इन्होंने ली शपथ
अरुणाचल से जीते किरण रिजिजू नॉर्थ,यूपी के बरेली से सांसद संतोष गंगवार, गुरुग्राम से सांसद इंद्रजीत सिंह, गोवा से सांसद श्रीपद नायक, ऊधमपुर से सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह, दमोह से बीजेपी के सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल, आरा से सांसद आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी (ये अमृतसर से चुनाव हार गए हैं), गुजरात के मनसुख मांडविया ने शपथ ली है.आपको बता दें कि इनमें से कुछ चेहरे भी पुराने हैं. ये पिछली सरकार में भी मंत्रीमंडल का हिस्सा रह चुके हैं.
राज्यमंत्री के तौर पर इन्होंने ली शपथ
आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते, बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे, बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व आर्मी चीफ जनरल और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह, फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय, आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो, दलित नेता और रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास आठवले, राव साहेब दानवे पाटिल, पहली बार सांसद बने तेलंगाना के जी. किशन रेड्डी, गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम रुपाला, साध्वी निरंजन ज्योति संजीव कुमार बालियान, संजय धोत्रे, सुरेश अंगाड़ी ने बतौर राज्य मंत्री शपथ ली है.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन हुआ शामिल?
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी मेहमान, राजनीतिक दल, खेल जगत और बॉलीवुड समेत 6000 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गए था. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, भूटान के पीएम लोते शेरिंग, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंत, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, थाइलैंड के विशेष राजदूत ग्रिसंदा बूनार्क के अलावा किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस बार अपने शपथ ग्रहण के लिए बिमस्टेक यानी बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को–ऑपरेशन के सदस्य देशों के प्रमुख को बुलाया था. इसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे शामिल हैं. बता दें कि पिछली बार मोदी ने सार्क देशों को न्यौता भेजा था.
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा नेता मुलायम सिंह, जनता दल यूनाइटेड के मुखिया और भाजपा के सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीएस नेता एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणडवीसभी समारोह में शामिल हुए.
वहीं बॉलीवुड से शाहिद कपूर, कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत, अनुपम खेर, करण जौहर, अनिल कपूर, गायिका आशा भोंसले, साउथ सुपरस्टार और नेता रजनीकांत शमिल हुए वहीं उद्योग घराने से प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.