पाकिस्तान में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने कहा कि चीन का सिनोफार्म टीका 60 साल से अधिक उम्र के लोगों पर प्रभावी नहीं है.
चीन ने पाकिस्तान को पांच लाख सिनोफार्म टीके दिए हैं. पाकिस्तान का कहना है कि यह टीका 60 से अधिक आयु वाले व्यक्ति पर असरदार नहीं है. हालांकि अभी तक तो चीन ने अपने टीके के बारे में ऐसी कोई बात मीडिया में सामने नहीं रखी है. पाकिस्तान ने चीन से टीके की इस खुराक को विमान भेजकर देश में मंगवाया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के विशेषज्ञ डॉ. फैसल सुल्तान की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान की विशेषज्ञ समिति ने टीके पर विचार करने के बाद सुझाव दिया है कि टीका केवल 18 से 60 साल तक के आयु समूहों के लोगों को लगाया जाए. उन्होंने कहा, “समिति ने इस चरण में सिनोफार्म टीके को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए अधिकृत नहीं किया है”
पाकिस्तान में अब तक चीन के सिनोफार्म, रूस के स्पूतनिक V और ऑक्सफोर्ड–एस्ट्राजेनिका के कोविशील्ड टीके को मंजूरी मिली है. योजना मंत्री असद उमर ने कहा था कि वैश्विक कोवाक्स पहल से 2021 की छमाही तक उसे 1.7 करोड़ टीके मिलेंगे.
पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के 551,842 मामले आ चुके हैं और अब तक कुल 11,886 लोगों की मौत हो चुकी है.