केरल में इस शताब्दी में आए सबसे भयानक बाढ़ का मंजर

केरल में इस शताब्दी में आए सबसे भयानक बाढ़ का मंजर

केरल की बाढ़ को वहां इस शताब्दी में आए अब तक का सबसे ज्यादा भीषण बाढ़ बताया जा रहा है. राज्य के 13 जिलों में रेड अलर्ट है. कोच्चि हवाई अड्डा  पानी घुसने की वजह से बंद है. राज्य में बारिश अब भी हो रही है.  लोग लगातार सोशल मीडिया पर राहत और बचाव की गुहार लगा रहे हैं.  स्थिति काफी भयावह है. इसी दौरान केरल के एक विधायक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले की गुजारिश करते हुए एक टीवी चैनल पर रो पड़े.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की विभीषिका की आज समीक्षा करने के बाद केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. लेकिन केरल के मुख्यमंत्री ने तत्काल सहायता के लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है। अब तक यहां करीब 300 से ज्यादा लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो गई है और लाखों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.  लोग किस कदर बेहाल है इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं.

हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से निकालता सेना का जवान 

तस्वीर साभार: रॉयटर

बीमार और चल सकने में असमर्थ महिला की मदद करते हुए लोग

तस्वीर साभार: एएफपी 

दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को बाहर निकालने में मुश्किलें आ रही हैं लेकिन साहसिक कदम उठाकर लोग एक-दूसरे की मदद में जुटे हुए हैं. 

तस्वीर साभार: रॉयटर

पूरा का पूरा क्षेत्र जलमग्न 

तस्वीर साभार: रॉयटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सर्वेक्षण करते हुए 

तस्वीर साभार: पीटीआई