‘एक ओर मत्स्य मंत्रालय की मांग तो दूसरी तरफ राहुल गांधी दो फरवरी को ही इससे जुड़ा सवाल पूछ चुके’

‘एक ओर मत्स्य मंत्रालय की मांग तो दूसरी तरफ राहुल गांधी दो फरवरी को ही इससे जुड़ा सवाल पूछ चुके’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पुडुचेरी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं और उनका एक बयान भी काफी चर्चा में है और विपक्षी नेता उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.  खबरों की मानें तो उन्होंने पुडुचेरी में एक सभा को संबोधित करते हुए मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय की मांग कर दी. इसके बाद लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए लगातार कई ट्वीट किए.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की दिशा और दशा नहीं मालूम है. दरअसल, राहुल गांधी पुडुचेरी में चुनावी प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस सभा में उन्होंने भाजपा को किसानों के मुद्दे से लेकर मछुआरों के मुद्दे पर घेरा. इसी कड़ी में उन्होंने मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय की मांग कर दी. देश में मत्‍स्‍य पालन और पशुपालन मंत्रालय है और गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं.

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और मछुआरों का जिक्र करते हुए कहा था, “सरकार ने देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों के खिलाफ तीन कानून पास किए हैं. आपको हैरानी होगी कि मैं यहां मछुआरों के बीच किसानों की बात क्‍यों कर रहा हूं क्‍यों‍कि मैं आपको ‘समुद्र का किसान’ मानता हूं.” राहुल ने कहा था कि अगर जमीन के किसानों के लिए मंत्रालय हो सकता है तो ‘समुद्र के किसानों’ के लिए क्‍यों नहीं हो सकता. राहुल के इस बयान पर केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कई ट्वीट्स किए.

गिरिराज सिंह से जब मीडिया ने राहुल के मंत्रालय वाली मांग पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है, “राहुल किसी दिन देश में एक और प्रधानमंत्री की मांग न कर दें. ऐसा ज्ञान शायद राहुल गांधी को छोड़कर किसी और के पास नहीं हो सकता है. राहुल पूरे देश दुनिया में भारत को बदनाम करते हैं केवल.” उन्होंने आगे कहा कि ये कैसा विपक्ष है जिसे देश की दिशा व दशा का भी ज्ञान नहीं है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी को इतना तो पता होना चाहिए कि 31 मई, 2019 को ही पीएम मोदी ने नया मंत्रालय बना दिया था.


एक अन्‍य ट्वीट में मंत्री ने लिखा, “राहुल जी! मेरा आपसे अनुरोध है कि आप नए मत्स्य पालन मंत्रालय में आएं या मुझे जहां बुलाएं,मैं आ जाता हूं. मैं आपको नए मत्स्य मंत्रालय के द्वारा पूरे देश तथा पुडुचेरी में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताता हूं.”

गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुकें उन्होंने एक और ट्वीट इटालियन भाषा में किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इटली की नजर से ही भारत को देखते हैं.

हालांकि इस मामले में गिरिराज सिंह ने एक हालिया ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी मत्स्य पालन के लिए मंत्रालय की मांग कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर उनकी तरफ से इस मंत्रालय के संबंध में दो फरवरी को ही सवाल पूछा गया था.