मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हम आपको यहां प्रत्येक राज्य  (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़तेलंगाना और मिजोरम) के चुनाव परिणाम का ताजा अपडेट यहां दे रहे हैं.

राजस्थान: यहां शुरुआती रुझान और पहले चरण की गिनती में 96 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इसके बाद 76 सीट पर भाजपा और एक सीट पर ट्रायबल पार्टी आगे चल रही है. झालरापाटन से भाजपा की नेता वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं. वहीं हाल ही में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आए मानवेंद्र सिंह यहां राजे से पीछे चल रहे हैं. टोंक से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं, जबकि राज्य में भाजपा के एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार युनूस खान पीछे चल रहे हैं.  पायलट ने कहा कि कांग्रेस जीत की तरफ आगे बढ़ रही है और हम समर्थन के लिए भाजपा विरोधी पार्टियों के संपर्क में हैं. 

मध्य प्रदेश: भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल भाजपा 111  सीट , कांग्रेस 108 सीट, बसपा  चार  सीट और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी  दो  सीट और समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.  राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर जारी है.

मिजोरम: मिजो नेशनल फ्रंट  12 सीट पर चुनाव जीत चुकी है और 10 पर आगे चल रही है. और कांग्रेस छह सीटों पर आगे चल रही है. आपको बता दें कि इस हार के साथ ही कांग्रेस पूरी तरह से पूर्वोत्तर भारत से सत्ता से बाहर हो जाएगी.

तेलंगाना:   तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) 87 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 22 सीट पर आगे चल रही है. वहीं AIMIM के  गुट्टा विधानसभा क्षेत्र से अकबरुद्दीन ओवैसी को जीत मिल चुकी है. दोपहर तक आए चुनावी आंकड़ों के अनुसार टीआरएस तेलंगाना में वापसी करती हुई दिख रही है. भाजपा यहां काफी पीछे चल रही है.

छत्तीसगढ़: यहां शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है.  दोपहर एक बजे तक के निर्वाचन आयोग के अपडेट के अनुसार भाजपा  17 सीटों पर, कांग्रेस 58 सीटों पर, जेसीसी पांच सीट पर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक 1  सीट  और भाकपा भी एक सीट पर आगे चल रही है.

यह सभी इनपुट भारतीय निर्वाचन आयोग से ली गई है.