गणतंत्र दिवस: कोरोना, किसान और ऑनलाइन शिक्षा के थीम पर होंगी झाकियां, आम लोगों का प्रवेश वर्जित

गणतंत्र दिवस: कोरोना, किसान और ऑनलाइन शिक्षा के थीम पर होंगी झाकियां, आम लोगों का प्रवेश वर्जित

कोरोना के संक्रमण ने बहुत कुछ बदल दिया है, और इसी क्रम में गणतंत्र दिवस समारोह के तौक-तरीके में भी व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. बिहार की राजधानी में होने वाले समारोह में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. सूबे के राज्यपाल द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. उसके बाद परेड और झांकी के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कोरोना के संक्रमण और एहतियात के मद्देनजर इस बार गांधी मैदान आम जनता के लिए नहीं खोला जाएगा, लेकिन कोरोना योद्धाओं के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस के दिन पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा. डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लाईओवर सुबह 7:00 बजे से समारोह खत्म होने तक बंद रहेगा.

आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध-
यहां हम आपको फिर से यह बात बताते चलें कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि कुछ चुनिंदा लोगों और कोरोना योद्धाओं की पास के द्वारा एंट्री होगी. इसमें सभी कोरोना योद्धाओं को बैठने के लिए अलग से ‘कोरोना योद्धा बिहार’ का निर्माण किया जा रहा है. 26 जनवरी के दिन सम्मानित होने वाले 75 कोरोना योद्धाओं की सूची तैयार की जा रही है. इन सभी को बिहार के राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

बहरहाल, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांकियां निकाली जाएंगी. गांधी मैदान में होने वाले ध्वजारोहण और झांकियों का प्रसारण जिला प्रसाशन की ओर से ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. पटना समेत पूरे बिहार के लोग गणतंत्र दिवस पर होने वाले इस आयोजन का आनंद घर बैठे ले सकेंगे.

इस बार के झांकी का क्या होगा थीम?
ज्ञात हो कि इस तरह के किसी भी भव्य आयोजन का हर बार एक थीम प्लान किया जाता है. इस बात से शायद ही कोई इत्तेफाक न रखे कि कोरोना महामारी से हमारे जीवन में भी बहुत से बदलाव आए हैं. ऐसे में इस बार के गणतंत्र दिवस पर आपको कोरोना संक्रमण से प्रभावित जीवनशैली का थीम दिखाई पड़ेगा. जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’ के थीम पर झांकी के निर्माण में लगा है. वहीं शिक्षा विभाग ‘ऑनलाइन शिक्षा’ से संबंधित थीम निकालेगा. इस आयोजन में किसानों को महत्व देते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा ‘हर खेत तक पानी’ और सूचना जन सम्पर्क विभाग द्वारा ‘इको टूरिज्म’ को तरजीह दी गई है. इसके अलावा भवन निर्माण विभाग बापू टावर की झांकी प्रस्तुत करेगा.

यह खबर/रिपोर्ट शाम्भवी वत्स ने लिखी है, शाम्भवी पटना यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक हैं. इन दिनों ‘द बिहार मेल’ के साथ बतौर इंटर्न काम कर रही हैं—