तेजप्रताप ने ‘आजादी पत्र’ लिखकर राष्ट्रपति से लालू प्रसाद की रिहाई की अपील की

तेजप्रताप ने ‘आजादी पत्र’ लिखकर राष्ट्रपति से लालू प्रसाद की रिहाई की अपील की

राजद नेता व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखने का अभियान शुरू किया है, जिसेआजादी पत्रनाम दिया गया है.  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत पिछले कुछ दिनों से और बिगड़ गई है और इसको लेकर ही तेज प्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री की रिहाई की अपील की.

इसको लेकर पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद पूरे भारत और समाज के रत्नों में से एक हैं. ऐसे लोग धरती पर विरले ही आते हैं.  उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार में सामाजिक न्याय और गरीबों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है. तेज प्रताप ने आगे कहा कि वे जरूरत पड़ने पर केंद्र के पास भी जाएंगे, ये लड़ाई अभी लंबी चलेगी

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि समानता की लड़ाई को जीतकरलड़ाका लालूकहलाने वाले उस विचारधारा की आजादी के लिए पत्र लिखकर आजादी पत्र मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम के तहत प्रदेश भर से ऐसे पोस्टकार्ड जमा करके राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.


पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ देश के महामहिम राष्ट्रपति को एकआज़ादी पत्रगरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए. इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें. हम और आप बड़े साहब की ताक़त है.’’

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख की तबियत शुक्रवार को बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हों रिम्स से दिल्ली के एम्स ले जाया गया.