विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने ट्रैक्टर से पहुंचे तेजस्वी यादव

विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने ट्रैक्टर से पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा का सत्र 19 फरवरी से शुरू है. आज नीतीश सरकार की तरफ से सदन में आम बजट पेश किया जाना है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर से विधानसभा पहुँचे. तेजस्वी ने पेट्रोलडीजल के बढ़ते दाम के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में ऐसा किया है. राजद नेता ने ये ट्रैक्टर मार्च अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड से निकाला. इस दौरान उनके साथ राजद के कई नेता भी मौजूद रहे. 

 

सोशल मीडिया पर लगातार उठा रहे सवाल

गौरतलब है कि तेजस्वी लगातार शराबबंदी, मंहगाई, शिक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. राज्य ंमें बिहार बोर्ड (BSES) के मैट्रिक का  पेपर लीक होने के बाद से उन्होंने सदन में इस बात को उठाया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले से जुड़े कई ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि नीतीश जी कितना आइना दिखाऊं?

इसके अलावा उन्होंने पेपर लीक मामले में पत्रकारों पर हुए एफआईआर को लेकर भी नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी लिखते हैं- ‘पेपर लीक की खबरें देने वाले पत्रकारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में FIR दर्ज कराई. टॉपर घोटाले के संरक्षक मुख्यमंत्री “हर वर्ष, हर परीक्षा का हर पेपर लीक” करने-कराने वाले उच्च अधिकारियों को पदोन्नति और ईनाम देंगे लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल भेजेंगे.’

 

बता दें कि शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी. परीक्षा से ठीक पहले प्रश्न पत्र लीक हो गए, जिसके बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बाद में इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया, जिसमें पुलिस ने एसबीआई, झाझा के तीन बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया है. बोर्ड ने की तरफ से ये जानकारी दी गई रद्द पेपर की परीक्षा 8 मार्च फिर से आयोजित की जाएगी.