बेगूसराय से कन्हैया कुमार को राजद का समर्थन मिलने की खबर महज अफवाह: मनोज झा

बेगूसराय से कन्हैया कुमार को राजद का समर्थन मिलने की खबर महज अफवाह: मनोज झा

जवाहरलाल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वह बिहार के बेगूसराय से भाकपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और राजद सहित अन्य कई पार्टियों का समर्थन उन्हें हासिल होगा. कन्हैया कुमार को राजद का समर्थन देने की बात को राज्य सभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा ने सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि समर्थन देने या टिकट को लेकर अभी पार्टी के भीतर कोई चर्चा ही नहीं है.  बस इस अफवाह को हवा दी जा रही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अभी तक इस बारे में कोई प्रारंभिक चर्चा भी शुरू नहीं हुई है.

झा जेएनयू में छात्र राजद द्वारा आयोजित किए गए एक चर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने द बिहार मेल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि  यह एक अफवाह से ज्यादा कुछ भी नहीं है. बस कुछ लोग जानबूझकर इसे हवा दे रहे हैं. दरअसल छात्र राजद का गठन जेएनयू चुनाव से ठीक पहले हुआ है और वह पहली बार किसी विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ने जा रही है.  छात्र राजद से जयंत जिज्ञासु जेएनयू से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. इस कार्यक्रम में राजद नेता आलोक मेहता भी मौजूद थे.

 

वामपंथ किसी की बपौती नहीं 

मनोज झा ने यहां वामपंथी पार्टियों पर भी हमला करते हुए कहा कि वामपंथ किसी की बपौती नहीं है. हम दिल से वामपंथी हैं और हमें किसी भी पार्टी से इसका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए और हम यहां किसी भी धारा को कमजोर करने नहीं आए हैं.

समानता की बात करने वालों को अर्बन नक्सल कहा जा रहा

इसके अलावा उन्होंने  हाल ही में गिरफ्तार किए गए और मौजूदा समय में नक्सलियों से संबंध होने के आरोप में नजरबंद चल रहे कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि मौजूदा समय में आजादी, समानता और न्याय की बात करनेवाले को अर्बन नक्सल करार दिया जा रहा है.

किस बयान से उड़ी है कन्हैया कुमार के राजद के समर्थन पर लोक सभा चुनाव लड़ने की बात

आपको बता दें कि भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया था कि भाकपा सहित अन्य वाम दल कन्हैया को 2019 के लोक सभा चुनाव में बेगूसराय से सांसद पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. उनका कहना था कि राजद और कांग्रेस जैसे दल भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं और यहां तक कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद का भी यही मानना है लेकिन अभी तक इस पर औपचारिक रूप से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

कन्हैया बिहार में वाम पंथ का गढ़ कहे जाने वाले बेगूसराय और बेगूसराय में भी मुख्य रूप से बिहट ग्राम पंचायत से आते हैं जहां वाम पंथी पार्टी की पकड़ मजबूत है.  वहीं राजद के नेता तनवीर हसन यहां 2014 के आम चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे और भाकपा के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि बेगूसराय से कन्हैया को टिकट मिलती है तो यहां लगभग हाशिए पर पहुंच चुकी वामपंथी पार्टियों को वह पुनर्जीवित कर पाते हैं या नहीं. यहां से मौजूदा सांसद भाजपा के भोला सिंह हैं.