बिहार की राजधानी पटना में पठन-पाठन की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है. यहां के विश्वविद्यालयों में पूरी दुनिया से पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं आते रहे. हालांकि बदलते परिवेश में विश्वविद्यालयों की रौनक जरा कम हुई है और उनकी जगह कोचिंग क्लासेस ने ले ली है.
इसी क्रम में पटना के भीतर यथार्थ क्लासेज़ तेजी से अपनी जगह बना रहा है. यथार्थ क्लासेज ने 31 अगस्त (मंगलवार) के दिन अपनी तीसरी शाखा का उद्घाटन किया. उनकी ये शाखा मलाही पकड़ी, कंकड़ बाग में खुली है.
यथार्थ क्लासेज़ की इस शाखा में बतौर अतिथि बिहार विधान सभा के सदस्य जितेन्द्र कुमार राय मौजूद रहे. रंगारंग कार्यक्रम केशरी रेमो ने पेश किया. सोमू आनंद ने शानदार मंच संचालन किया.
यथार्थ क्लासेज़ के संचालक व शिक्षक अभिषेक राज, रजनीश झा, एन. एस. राजपूत और ठाकुर विष्णु चरण के साथ ही सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उद्घाटन के साक्षी रहे.