बिहिया में छात्र की हत्या के बाद भारी बवाल, लोगों ने आरोपित डांसर को निर्वस्त्र कर पीटा

बिहिया में छात्र की हत्या के बाद भारी बवाल, लोगों ने आरोपित डांसर को निर्वस्त्र कर पीटा

न जाने बिहार को किसकी नजर लग गई है. एक घटना का गुबार शांत नहीं होता कि दूसरी घटना सुनाई पड़ जाती है. कहीं प्रकृति की मार तो कहीं खुद रक्षक ही भक्षक बना हुआ है. सोमवार के रोज भोजपुर के बिहिया से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है. ऐसा कहा-सुना जा रहा है कि सोमवार के दोपहर एक इंटर में पढ़ने वाले छात्र (विमलेश) की हत्या कर दी गई. खबर आग की तरह फैली और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इस घटना के लिए एक महिला डांसर पर आरोप लगाया और जमकर बवाल काटा. पथराव व आगजनी के बीच उग्र हुई भीड़ ने आरोपित डांसर को निर्वस्त्र कर सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और जबरन अपने साथ ले गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के गुस्से के जद में आ गई. पथराव की वजह से एक बार पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से डांसर को भीड़ से छुड़ाया.

रेलवे एसओ. बिहिया थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित
इस बीच पुलिस अधिकारियों ने बिहिया धानाध्यक्ष, रेलवे एसओ और 8 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. माहौल अचानक उस समय गरम हो गया जब इंटर में दाखिले के लिए पटना जाने की बात कहकर निकले विमलेश कुमार का शव डफाली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. मौके पर जुटे लोगों ने पास ही रहनेवाली डांसरों पर हत्या का शक जताते हुए उनके घरों पर हमला बोल दिया. तोड़फोड़ व पथराव के बीच तकरीबन आधा दर्जन दुकानों व घरों को आग के हवाले कर दिया गया. लोगों ने नजदीक के रेलवे लाइन से आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी पथराव किया. पुलिस कई बार लाचार दिखी और उसने हवाई फायरिंग कर भीड़ तो तितर-बितर किया.

छात्र के संवेदनशील अंग को दबाकर की गई हत्या
दामोदरपुर के रहनेवाले छात्र विमलेश की हत्या उसके संवेदनशील अंग को दबाकर की गई. शव बिहिया के डफाली मोहल्ले व रेलवे ट्रैक के बीच से बरामद किया गया. भाई की मौत की खबर सुनकर बहन पछाड़ खाकर गिरी और उसने भी दम तोड़ दिया. घरवाले बता रहे हैं कि भाई-बहन के बीच गहरा लगाव था. इस पूरी घटना और खबर के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बरकरार है और शासन-प्रशासन बराबर नजर बनाए हुए है.