नाटककार, पटकथा लेखक, निर्देशक, और कलाकार गिरीश कर्नाड का निधन बेंगलुरु के एक अस्पताल में सोमवार को हो गया. वह 81 साल के थे. पद्म भूषण और पद्म श्री से नवाजे जा चुके कर्नाड का जन्म महाराष्ट्र के माथेरान में 1938 में हुआ था.
वह कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ रखते थे और अपना पहला नाटक भी कन्नड़ भाषा में ही लिखा था. उन्होंने ययाति, तुगलक, नागमंडल, अग्नि और बरखा जैसे नाटक लिखे और प्रसिद्धि पाई. कर्नाड को ज्ञानपीठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
फिल्मी जगत में करियर की शुरुआत
कर्नाड ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत एक पटकथा लेखक के रूप में कन्नड़ फिल्म ‘संस्कार’ से शुरू की. यह तो लेखन की बात थी, उन्होंने टेलीविजन सीरिज मालगुडी डेज में भी भूमिका निभाई. एक निर्देशक के तौर पर उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म ’वंश वृक्ष’ का निर्देशन किया जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. वहीं अगर बात हिंदी फिल्मों की हो तो तो उन्होंने ‘उत्सव’ और ‘गोधूलि’ का निर्देशन किया और ‘निशांत’, ‘मंथन’, ‘स्वामी’,‘इकबाल’, ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में काम किया.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कर्नाड के निधन पर शोक जताया है.
ಜ್ಞಾನಪೀಠ ಪುರಸ್ಕೃತ,ಹಿರಿಯ ರಂಗಭೂಮಿ ಕಲಾವಿದ ಸಾಹಿತಿ ಡಾ.ಗಿರೀಶ್ ಕಾರ್ನಾಡ್ ನಿಧನ ರಾದ ಸುದ್ದಿ ತಿಳಿಯಿತು . ಸಾರಸ್ವತ ಲೋಕಕ್ಕೆ ಅವರ ಕೊಡುಗೆ ಅಪಾರ .ಅಗಲಿದ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ದೊರೆಯಲೆಂದು ಭಗವಂತನಲ್ಲಿ ಪ್ರಾರ್ಥಿಸೋಣ . pic.twitter.com/C9an457xv2
— Sadananda Gowda (@DVSBJP) June 10, 2019
लेखक अमिताभ घोष ने ट्वीट कर कलाकार के निधन पर शोक जताया.
Saddened to hear of the passing of Girish Karnad – a great writer and a very important public voice. Thoughts are with @rkarnad and his family. https://t.co/V5xugupeNl
— Amitav Ghosh (@GhoshAmitav) June 10, 2019
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी ट्वीट कर ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता के निधन पर शोक जताया.
Deeply saddened to hear of the demise of Jnanpith laureate writer and iconic actor/film maker, Sri #GirishKarnad .
His outstanding contribution to literature, theatre and films will always be remembered.
In his death, we lost a cultural ambassador. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/s5bfbh0VgE
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) June 10, 2019