वेस्टइंडीज़. एक वक्त की जाबड़ क्रिकेट टीम, जिसने पहले दो एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीते. तीसरे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन भारत ने हरा दिया. आज बात वेस्टइंडीज़ के उस खिलाड़ी की जिसे ‘बिहारी क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ का अवार्ड मिला.
चंद्रपॉल. 16 अगस्त 1974 को पैदा हुए. लेफ्ट हैंड बैट्समैन चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज़ के लिए कुल 164 मैच खेले और 51.37 के औसत से 11867 रन बनाए. इसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल थे. वनडे मैच की बात करें तो कुल 268 मैच में 41.60 के औसत और 11 शतक और 59 फिफ्टी की मदद से 8778 रन बनाए. चंद्रपॉल ने सिर्फ 22 T-20 मैच खेले और 343 रन बनाए.
भारत के खिलाफ लगाया था पहला एकदिवसीय शतक
टेस्ट क्रिकेट से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले चंद्रपॉल ने 17 अक्टूबर 1994 को भारत के खिलाफ फ़रीदाबाद में अपना वनडे करियर की शुरुआत की थी. ख़ास बात यह है कि चंद्रपॉल ने अपना पहला वनडे शतक 3 मई 1997 को भारत के खिलाफ ही बनाया था.
चंद्रपॉल का बिहार कनेक्शन
2011 में बिहार सरकार की नींद खुली, कैसे ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही बता सकेंगे और बिहार सरकार ने “बिहारी क्रिकेटर ऑफ द डेकेड” का अवॉर्ड देने की घोषणा की. खिलाड़ियों को खोजने की शुरूआत हुई और बिहार में क्रिकेट के अकाल के कारण कोई मिल ही नहीं रहा था. बात आई फिर महेंद्र सिंह धोनी पर लेकिन इनका नाम इसलिए ख़ारिज़ कर दिया गया क्योंकि धोनी मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और झारखंड से खेलते हैं. कुछ और खिलाड़ियों के नाम भी सामने आए लेकिन उन पर सहमति नहीं बन सकी.
फिर चंद्रपॉल का नाम सामने आया. चंद्रपॉल के पूर्वज पवन कुमार चंद्रपॉल 1873 में बिहार के पूर्णिया जिले से जाकर गुयाना में बस गए थे. पूर्णिया जिला प्रशासन के साथ रिकॉर्ड के अनुसार यह जानकारी सामने आई. 2011 में वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत दौरे पर थी और दिल्ली में मैच खेल रही थी तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवनारायण चंद्रपॉल को “बिहारी क्रिकेटर ऑफ द डेकेड” का खिताब दिया था. बाद में इनकी जाति को लेकर विवाद हुआ था.
दुनिया के टॉप बैट्समैन में चंद्रपॉल
चंद्रपॉल ने वेस्ट इंडीज़ के लिए टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के बाद सबसे अधिक 11867 रन बनाए हैं जो कि लारा से सिर्फ 45 रन कम हैं. इसी तरह वनडे क्रिकेट में चंद्रपॉल ने वेस्ट इंडीज़ के 8778 रन बनाए जो ब्रायन लारा और क्रिस गेल के बाद तीसरे स्थान पर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के हरेक फ़ॉर्मेट के रिकॉर्ड की बात करें तो चंद्रपॉल कुल 20988 रन बनाकर दुनिया में 9वें स्थान पर हैं. 22 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को चंद्रपॉल ने 23 जनवरी 2016 को अलविदा कह दिया. वैसे चंद्रपॉल अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.
वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाड़ियों का भारत कनेक्शन
शिवनारायण चंद्रपॉल टीम के कप्तान भी रहे. 2013 में चंद्रपॉल को विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. वेस्ट इंडीज़ की टीम में कई सारे भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने खेला है जिसमें से नरसिंह देव नारायण, रोहन कन्हाई, एलविन कालीचरण, रामनरेश सरवन, देवेंद्र बिशु, रामपॉल और सुनील नारायण आदि प्रमुख हैं.
(डेटा 19 अगस्त 2018 तक के हैं और ईएसपीएनक्रिकइन्फो वेबसाइट से लिए गए हैं.)