WHO प्रमुख ने दूसरे देशों को कोविड-19 टीका मुहैया कराने के लिए नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की

WHO प्रमुख ने दूसरे देशों को कोविड-19 टीका मुहैया कराने के लिए नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की

देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत के बाद से भारत ने कई पड़ोसी और अलग महाद्वीपों के देशों में भी टीके की खेप पहुंचाई है. भारत की इसी सहायता की सराहना करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्लूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने देश की तारीफ में ट्वीट किया. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की भलाई के लिए संसाधन, अनुभव और ज्ञान साझा करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

बता दें कि गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कोविड-19  टीका मुहैया कराने और ‘कोवैक्स कार्यक्रम’ का समर्थन के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी.

सबसे पहले आपको बता दें कि डब्लूएचओ के महानिदेशक ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा था. उन्होंने कहा कि टीका कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए भारत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. इसी ट्वीट में उन्होंने आगे कहा,” कौवैक्स कार्यक्रम को लेकर और कोविड-19 टीके की खुराक साझा करने के लिए आपकी प्रतिबद्धता से 60 से ज्यादा देशों में उनके स्वास्थ्यकर्मियों और प्राथमिकता समूह वाले अन्य लोगों का टीकाकरण शुरू करने में मदद मिली है. आपने जो उदाहरण पेश किया है, मुझे आशा है कि दूसरे देश भी इसका अनुसरण करेंगे.”

इस ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”डॉ. टेड्रोस शुक्रिया. इस महामारी से निपटने में हम सब साथ हैं. भारत दुनिया की भलाई के लिए संसाधन, अनुभव और ज्ञान साझा करने को लेकर प्रतिबद्ध है.”

क्या है कोवैक्स कार्यक्रम?

असल में यह विश्व स्वास्थ्य संगठन और गावी वैक्सीन अलायंस का एक अभियान है. इसके तहत कोविड-19 के वैक्सीन को विकसित कर उसे पूरे विश्व मे समान रूप से पहुंचाने की योजना है. इसे कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन कार्यक्रम का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम के तहत अमीर देश पैसे देंगे और इससे विकासशील और गरीब देशों को भी वैक्सीन मिलेगी.

कोवैक्स का उद्देश्य है कि 2021 के अंत तक प्रभावी कोरोना वैक्सीन की दो अरब खुराक डिलिवर की जाए.
अब तक कोवैक्स के साथ 92 गरीब और 80 अमीर देश जुड़ चुके हैं.