बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतकर आए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि ये पब्लिक है, सब जानती है. उन्होंने कहा कि राम जाने और जनता जाने कि इसके बाद अब क्या होगा.
लालू फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ ये पब्लिक है, ये सब जानती है, बखूबी अब जुमला पहचानती है. न्यायप्रिय जनता को बहुत–बहुत बधाई.’’
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत की बधाई दी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है और अभी तक यहां का समीकरण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है.
यादव ने तेलंगाना में जीत के लिए केसीआर और मिजो नेशनल फ्रंट को मिजोरम में जीत की बधाई दी.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह जनता की जनता के सहयोग से जनता के लिए जीत है. देश की भावनाओं को अपने वोट के जरिए सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई. ’’
वहीं हाल ही में राजग से अलग हुए रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव के परिणामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है. जुमलेबाजी की पोल एक न एक दिन खुल ही जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में जबरदस्त जीत के लिए केसीआर और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को जीत की बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं सेवा का अवसर देने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. बीजेपी ने इन राज्यों में जनता के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया.’’
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा की हार क्यों हुई, इस पर मंथन किया जाएगा. उन्होंने इस परिणाम को 2019 का सेमीफाइनल मानने से इंकार कर दिया.