बिहार: पुलमावा शहीद जवानों के परिवार के लिए इस महिला डीएम ने जो किया है वो तारीफ के काबिल है

बिहार: पुलमावा शहीद जवानों के परिवार के लिए इस महिला डीएम ने जो किया है वो तारीफ के काबिल है

जम्मू-कश्मीर के पुलमावा आंतकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों के परिवार  की मदद लिए देश भर से हाथ आगे बढ़ रहे हैं. हर कोई शहीद जवानों के लिए बढ़ चढ़कर रुपये देकर मदद की कोशिश कर रहा है.  आम जनता से सेलिब्रेटी तक शहीद जवानों के परिवार वालों के आगे आ रहे हैं. ऐसे में एक और नाम जुड़ गया है. वो नाम है बिहार के शेखपुर की महिला डीएम इनायत खान का. इनायत खान ने पटना के शहीद जवान संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के शहीद जवान आर के ठाकुर के परिवार की मदद करने के लिए धन राशि जुटा रही हैं. उन्होंने दोनों परिवारों की मदद के लिए अकाउंट खोलने का आदेश जारी किया है. उन्हें कहा है कि 10 मार्च जो भी राशि जमा हो गई उन्हें दोनों परिवारों के बीच बांट दिया जाएगा.

इसके अलावा शेखपुरा डीएम ने एक और बेहतरीन पहल की है. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से शहीद संजय सिन्हा और आरके ठाकुर के परिवार में से किसी एक परिवार को गोद लेना चाहूंगी. इतना ही नहीं इनायत खान ने अपनी दो दिन की सैलेरी दान की है, साथ ही अपने कर्मचारियों से भी एक दिन का वेतन दान करने के लिए कहा है.

 

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलमावा जिला के अंवतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हुए थे. हमले के वक्त सीआरपीएफ के काफिले में 2500 जवान 78 गाड़ियां शामिल थीं. काफिले की पांचवीं गाड़ी जिसमें जवानों की संख्या सबसे ज्यादा थी, उसे निशाना बनाया गया था. फिदायानी आंतकी कश्मीर का ही रहने वाला था. उसकी पहचान आदिल अहमद डार के रूप में की गई है. सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.