पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) के बीच सत्ता के लिए जंग जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता से भाजपा को बाहर का दरवाजा दिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस देश को श्मशान बना दिया है लेकिन उनकी पार्टी बंगाल में ऐसा नहीं होने देगी.
पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं पर हमला किया. ममता ने कहा कि जिन लोगों ने टीएमसी में रहकर भी पार्टी का भला नहीं सोचा इसलिए उनका पार्टी में रहना जरूरी नहीं है.
टीएमसी मुखिया यहीं नहीं रुकीं उन्होंने ऐसे नेताओं की तुलना उन बुरे बच्चे से की जो खराब वक्त में अपनी बीमार माँ को छोड़ देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक माँ अपने बच्चों को खिलाती है, पालती है और जब माँ बीमार होती है, या उसे कोई जरूरत होती है. उस समय ये बच्चे धोखा देते हैं और भाग जाते हैं. ऐसे बच्चों को ममता ने बुरा कहा.
ममता ने आगे कहा कि भाजपा ने पूरे देश को श्मशान में बदल दिया है. लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने लोगों से भाजपा को बाहर का दरवाजा दिखाने की बात कही और कहा कि आने वाले दिनों में ‘मां, माटी, मानुष’ विजयी होकर सामने आएंगे.