60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति रहें तैयार, सभी को 1 मार्च से लगेगा कोविड टीका…

60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति रहें तैयार, सभी को 1 मार्च से लगेगा कोविड टीका…

देश भर में कोविड के बढ़ते रफ्तार की रोकथाम हेतु लगातार कोशिशें जारी हैं. महाराष्ट्र के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाने की बातें देखी-सुनी जा रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बीच ऐसा फैसला लिया है कि 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1 मार्च से टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को भी टीके 1 मार्च से लगेंगे. यह बात खुद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस से बातचीत में दी.

प्रकाश जावड़ेकर ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह बात कही कि 1 मार्च को लगने वाला टीका 10, 000 सरकारी और 20, 000  निजी स्वास्थ्य अस्पतालों में दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में मुफ्त टीका लगाया जाएगा, और निजी अस्पताल में टीका लगवाने पर शुल्क अदा करना होगा. हालांकि शुल्क कितना देना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा.

गौरतलब है कि सरकार के पास मतदाता सूची के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों का आंकड़ा मौजूद है,  लेकिन यह टीकाकरण सेल्फ-रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा. यानी आपको टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री- प्रकाश जावड़ेकर…

क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?
60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए पंजीकरण करने के लिए एक फोटो आईडी की आवश्यकता होगी. अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए, एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी आवश्यक होगा.

यहां आपको बता दें कि सेल्फ-रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन चैनलों तक ही सीमित नहीं रहेगा क्योंकि कई लोगों के लिए मोबाइल और ऐप्स इस्तेमाल करना आसान नहीं होता. को-विन, आरोग्य सेतु के अलावा, अस्पतालों और कॉमन सर्विस सेंटरों में रजिस्ट्रेशन विंडो खुली रहेंगी. इस  रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं होगा.

लाभार्थी अपनी वैक्सीन साइट और समय को चुन सकते हैं लेकिन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के बीच कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा. फिलहाल 50 वर्ष से ऊपर के लोग जिन्हें कोई अन्य रोग नहीं है उन्हें टीके के लिए इंतजार करना होगा. इसी के साथ भारत सरकार द्वारा जल्द ही को-विन ऐप का एक नया संस्करण लॉन्च किया जाएगा, जहां आम लोग टीकाकरण के लिए लॉग इन और रजिस्टर कर सकेंगे.

कोविड टीके की प्रतीकात्मक तस्वीर- 

अब तक कितने लोगों लग चुका है टीका?
देश में चलाए गए कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अबतक एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. शुरुआत में इस अभियान के तहत केवल स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना था जिसके तहत लगभग 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण के साथ हुई. इसके बाद 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को टीका लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत किया गया.

यहां आपको बता दें कि देश में चलाए गए कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अबतक एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. शुरुआत में इस अभियान के तहत केवल स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना था जिसके तहत लगभग 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण के साथ हुई. इसके बाद 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को टीका लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत किया गया.