कभी अपनी एक्टिंग से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल अपने पंगों के लिए मशहूर हो गई हैं. मुद्दा चाहे कोई भी हो, किसी का भी हो कंगना बिना बुलाए मेहमान की तरह हमेशा मैदान में कूद पड़ती हैं. फिर अपने ट्वीट के जरिए ऐसी आपत्तिजनक बातें लिखती हैं कि एकबारी यकीन नहीं होता है.
इस बार कंगना को ऐसा करना भारी पड़ गया है. ट्विटर ने कंगना के आपत्तिजनक ट्वीट पर एक्शन लेते हुए, उनके कुछ ट्वीट डिलीट कर दिया है. ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री के ये सारे ट्वीट उनके नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
कंगना के किसी ट्वीट को किया गया डिलीट?
ट्विटर ने कंगना के उस विवादित ट्वीट को डिलीट किया है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा समेत अन्य क्रिकेटर्स की तुलना ‘धोबी के कुत्ते’ से किया था. इसके अलावा कंगना के दो और ट्वीट को ट्विटर की तरफ से डिलीट किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल के नवंबर से दिल्ली में किसान तीन नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. कंगना अपने ट्वीट्स के जरिए लगातार किसानों को निशाना बना रहीं और उन्हें आंतकवादी या खालिस्तानी बता रही हैं. इसके अलावा किसानों को समर्थन देने वाले किसी भी शख्स को वो बुरा भला कहने से पीछे नहीं हट रही हैं. क्या देशी, क्या विदेशी कंगना सबको खरी-खोटी सुना रही हैं.
दो दिन पहले किसान आंदोलन के बारे में दुनिया की मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया करके लिखा- ‘आखिरी हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं.’ इसके साथ ही रिहाना ने #FarmersProtest का इस्तेमाल किया था. रिहाना के ट्वीट के बाद स्वीडन की फेमस पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खिलाफ समेत कुछ और हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था.
रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने उन्हें मूर्ख तक कह दिया. वहीं ग्रेटा थनबर्ग के लिए बुद्धिहीन जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए भी कंगना ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.