अनगिनत सवालों के जवाबों का इंतजार करता कश्मीर

अनगिनत सवालों के जवाबों का इंतजार करता कश्मीर

कश्मीर यात्रा का यह तीसरा दिन था। मेरे द्वारा बनाई गई सूची पर पानी तो फिर ही चुका था। लेकिन उससे कहीं ज्यादा अच्छे से मैं घूम रही थी। आज मुझे बारामूला जाना था। कश्मीर को बिना देखे, बारामूला मेरी पसंदीदा जगहों में से एक था। दरअसल ऐसा होता है न कि आप किसी जगह कभी नहीं गए हों लेकिन ऐसा लगता है कि आपका वहां आनाजाना है। बारामूला मेरे लिए कुछ ऐसा ही था। दरअसल वर्षों पहले मैंने इस जगह की एक तस्वीर देखी थी, सेब के बगीचे वाली, वह मेरे दिमाग में चस्पा हुआ पड़ा है।

श्रीनगर-बारामूला मार्ग

शुरू हो गई उत्तरी कश्मीर बारामूला की यात्रा

हम सुबहसुबह बारामूला के लिए निकल गए। अब रास्ता कश्मीर का है तो खूबसूरत होगा ही। मेरी नजर सरकारी कार्यालयों में लगे हुए बाड़े की तारों पर जाकर टिक जा रही थी जहां कुछ शराब की बोतलें टंगी हुई थी। कुछ टूट हुए थे, लेकिन ज्यादातर पूरेपूरे थे। यह सुरक्षा कारणों से किया गया था। लेकिन मेरा मन कर रहा था कि जाकर हिला आऊं। पता नहीं क्यों, यह भी मुझे खूबसूरत ही जान पड़ रहा था। सुबहसुबह रास्ते में जो सबसे खूबसूरत चीज दिखती है, वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते मम्मीपापा। इससे खूबसूरत चीज सुबह में शायद ही कुछ दिखती हो।

हम श्रीनगर से बाहर आ गए थे। रास्ते में बड़ीबड़ी काली पट्टियां लगी हुई थी। हाल ही में मोहर्रम के दौरान यह लगाई गई है। इसके अलावा जगहजगह अयातुल्ला खुमैनी की भी तस्वीरें लगी हुई थी। पूछने पर पता चला कि शिआ मुसलमान अपना सबसे बड़ा नेता खुमैनी को मानते हैं, इसलिए उनकी तस्वीर लगी हुई है। इसी के साथ एक सलाह भी मिली कि यहां खुमैनी के बारे में कुछ न बोलें क्योंकि गाड़ी का चालक शिआ है। दरअसल मेरी धार्मिक भावनाएं आज तक आहत नहीं हुई हैं तो मुझे लगता है कि सवालों से किसी की भी धार्मिक भावना आहत नहीं होती है, लेकिन भावनाएं आहत होने का रूप तो पूरे देश में देखा ही जा रहा है।

सड़कों पर सुबहसुबह हुई हल्की बारिश अपना छाप छोड़ गई थी। दूर दिखती पहाड़ियां और सड़कों के दोनों तरफ साथ चल रहे चीड़ और सफेदा के पेड़। कुल मिलाकर यही लग रहा था कि मेरी यह यात्रा कभी खत्म नहीं होगी। हम आज जिनके साथ जा रहे थे, वह आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करते हैं। उन्होंने हमें अपने साथ वर्कशॉप चलने का ऑफर दिया, जिसे हमने स्वीकार कर लिया। हम पहले ही बता चुके हैं कि हम गर्म कपड़े दिल्ली के हिसाब से लेकर गए थे और यहां सुबह में अच्छी ठंड होती है।वैसे कश्मीर का मौसम एक ही दिन में इतनी तेजी से बदलता है कि क्या पहनें और न पहने वाली चीज बाहर वालों को कम ही समझ आती है।

वर्कशॉप में हिस्सा लेते कश्मीर के युवक-युवतियां

मीडिया ने कश्मीर के बारे में गलतफहमियों को बढ़ाने का काम किया

हम वर्कशॉप में पहुंच गए। वहां करीब 20-25 लड़केलड़कियां थी। जैसे हमारे यहां है कि लड़के एक कोने में बैठेंगे और लड़कियां दूसरे कोने में। यहां भी बैठकी ऐसी ही थी। लेकिन इंस्ट्रक्टर के कहने पर नजदीक आकर सब बैठ गए। जैसे हम इन लोगों को जानने के लिए उत्सुक थे, वैसे ही ये  सभी सोच रहे थे कि हम  कौन हैं।  और परिचय होते ही सवाल शुरू, ‘ कैसा लगा कश्मीर, कोई तकलीफ तो नहीं, किसी ने कुछ कहा तो नहीं, आपको मजा तो आ रहा घूमने मेंऔर इन सवालों के बीच एक सवाल जो हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा था कि  मीडिया ने कश्मीर को बहुत गलत तरीके से दिखाया है। यहां भी अर्नब गोस्वामी और जी न्यूज के चर्चे थे। इस बार मैंने कह दिया था कि आप लोग इन्हीं दो चैनलों को क्यों फॉलो करते हैं, बाकी दूसरी जगहों के भी काम देखिए। कुछ अच्छा काम भी तो हो रहा है।

कश्मीर की लड़कियां शुरू में बिल्कुल नहीं बोलती हैं लेकिन एक बार उन्होंने बोलना शुरू किया तो फिर किसी की नहीं सुनती हैं। यह देखकर अच्छा लगा। इनमें से ज्यादा लड़कियां पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वह कहींकहीं हथकरघा वाला काम करती थीं जबकि इनकी उम्र 15-20 साल के बीच की रही होगी। कश्मीर में मुझे पढ़ाई छोड़ने वाले लड़के और लड़कियां दोनों बड़ी संख्या में मिले हैं और बेरोजगारी देश के बाकी हिस्सों की तरह यहां भी बहुत है। इन मुद्दों पर बात करने के लिए भी कश्मीर का युवा वर्ग बेचैन दिखता है। बातचीत करतेकरते दोपहर के 12 बज  चुके थे। हमें बारामूला भी जाना था।हम यहां से इन सभी को शुक्रिया जेनाब और मोहतरमा करते हुए बाहर निकल गए।

कश्मीर के सेब के बगीचे

अब हम कैब चालक के भरोसे थे। वह हमें यहां की पत्थरबाजी की घटनाओं के बारे में बता रहे थे। उनका कहना था कि पुलिस पत्थर फेंकने वाले लड़कों से ज्यादा उसके घरवालों को परेशान करती है और कभीकभी तो घरवाले ही जेल भी जाते हैं। उन्होंने कहा,  ‘‘आपको क्या लगता है कि यहां कोई फौजी मरता है तो हमें दुख नहीं होता, हमें भी दुख होता है। हम फौजी लोगों से ज्यादा पुलिस से परेशान हैं।’’  वह हमें सेब के बगीचों से लेकर जा रहे थे। हम एक जगह रूक कर तस्वीरें लेने लगे। हमें किसी व्यक्ति की आवाज सुनाई दी तो लगा कि वह हमें कश्मीरी में डांट रहे हैं।हम फटाफट वहां से निकल रहे थे तो हमारे कैब चालक ने कहा कि अरे वह आपके साथ तस्वीर लेना चाहते हैं। वह बुजुर्ग आए और उन्होंने हमारे साथ तस्वीर ली।हम वापस गाड़ी में बैठ रहे थे कि वह हमें रोककर हाथ पकड़ते हुए अपने बगीचे की तरफ ले गए और हमारे झोले से सामान निकालकर सेब भरने लगे। मैं कुछ बोल नहीं पा रही थी। बस मना कर रही थी कि हमारे पास जगह नहीं हैं।वहां बगीचे में काफी लड़के थे जो जिद्द पर अड़े थे कि हम यह सेब ले जाएं।सच बताऊं, मैं वहां बहुत रोना चाहती थी। अपने लिए और कश्मीर के लिए। अच्छे और बुरे लोग कहां नहीं हैं लेकिन किसी एक जगह के बारे में इतनी ज्यादा गलतफहमियों का प्रचार करना, कहां तक सही है। मेरे दिमाग में एक ही चीज आ रही थी कि क्यों नहीं कोई हल निकलता है इस जगह का। या दुनिया की तमाम खूबसूरत जगहें, देश, दुनिया और मजहब के बंटवारे के चक्कर में पड़कर कराहती ही रहेगी।

हम यहां से लोकल गाड़ी में बैठकर बारामूला की ओर निकल लिए। बारामूला को स्थानीय लोग बोरामूल्ला कहते हैं। रास्ते में सरकारी और निजी गाड़ियों से ज्यादा सीआरपीएफ की गाड़ियां दिख रही थी। यहां लगने लगा था कि हम किसी कंफ्लिक्ट जोन में हैं और कभी भी कुछ भी हो सकता है। हम आगे बैठे थे। कैब में लोग आपस में कश्मीरी में बातचीत कर रहे थे। अब तक मुझे कश्मीरी के एकदो शब्द समझ आने लगे थे। मैं अपना ध्यान पेड़ और आकाश की तरफ ही रखना चाहती थी क्योंकि मुझे इतनी बंदूकें देखकर बेहद अजीब सा महसूस होने लगता है और मैं इसके बाद एक अलग ही जोन में पहुंच जाती हूं।

हम पहुंच गए बारामूला। मैं इस जगह को देखती हुई सोचती हूं कि यही है वह जगह, जहां की एक तस्वीर ने मेरी रातों की नींद गायब कर दी थी। कश्मीर में पर्यटन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तरह नहीं है, जो कि अच्छा ही है। यहां के बाजार छोटे शहरों वाले बाजार हैं। हम जिनके यहां आने वाले थे, वह मोहतरमा हमें गले लगाती हैं और पुच्ची करती हैं। इसके बाद हम उनके घर नहीं बल्कि ननिहाल जाते हैं। इस घर में छोटे बच्चों की जमात है और वह जो हमारा स्वागत करते हैं, वह गजब। कश्मीर की औरतें, घर में घुसते समय आपको लगे लगाकर जिस प्यार से चूमती हैं न, उससे आप उस घर को अपना ही मान बैठते हैं। हम एक कमरे में पहुंचते हैं। कमरे में कालीन बिछी हुई है। दीवार पर कुरान की आयतें टंगी हुई हैं। हम अपनी मोहतरमा से उनकी पढ़ाईलिखाई के बारे में बात करने लगते हैं। तभी पता चलता है कि एक मुठभेड़ में मिलिटेंट मनन वानी मारा गया। कमरे में एक चुप्पी सी है और मैं सोचने लगती हूं कि जब से आई हूं तब से यह हड़ताल और मुठभेड़। मेरा अब कहीं जाने का दिल नहीं हो रहा था। तभी हमारी मोहतरमा कहती हैं कि हम घूमने जाएंगे और जल्दी वापस लौट आएंगे। हमने जब से इस घर में कदम रखा था तब से खानेपीने की चीजें हमारे लिए परोसी ही जा रही थी। यह एक संयुक्त परिवार का बड़ा घर था। मोहतरमा अपने किसी दोस्त को फोन करती हैं और वह हमें बारामूला का भ्रमण कराने को तैयार हो जाते हैं।

बारामूला और उड़ी की खूबसूरती

हम अब ऊंचीऊंची पहाड़ी की चोटियां और चीड़ के पेड़ से घीरे हुए थे। मैंने अपने मन में जो बारामूला की छवि बनाई थी, बारामूला ठीक वैसा ही है या कह लें तो उससे भी सुंदर। झेलम नदी की आवाज आपके साथसाथ चलती रहती है। आंखें देर तक आकाश को निहारते हुई थक ही नहीं सकती। सबकुछ ऐसा कि दिल का कोनाकोना तृप्त हो जाए। कश्मीर की इस यात्रा के दौरान मुझे एक शिकायत थी कि कश्मीरी लोग अच्छे हिंदी गाने नहीं सुनते हैं लेकिन यहां यासीर साहब का कोई जोर नहीं था। मतलब जिंदगी में इससे ज्यादा कुछ देखने का ख्वाब कोई इंसान क्या ही पाले इससे ज्यादा की इच्छा करना इस खूबसूरत सी जगह के साथ बेईमानी होगी।

 

अब हम उड़ी में प्रवेश कर चुके थे। इसके बाद पाकिस्तान है। उड़ी में अखरोट के पेड़ और खूबसूरत बच्चे ज्यादा दिखते हैं। ये सारी जगहें ऐसी हैं, जिसे मुकम्मल कहा जा सकता है। इस जगह को देखते हुए बाकी सब कुछ भूला जा सकता है। यहां तक कि अपने आपको भी।और अपने आपको भूलना शायद कायनात को पाने का सबसे बड़ा जरिया है।  भेड़ों से मेरा खास लगाव है और भेड़ यहां बहुत हैं। हम एक जगह झेलम के किनारे रूकते हैं, तस्वीरों के लिए। यहां इतनी ठंड है कि पानी में पैर डालते ही, पैर होने का एहसास ही नहीं रहता। अब तक उड़ी की खबरें बस मुठभेड़ और घुसपैठ की ही बनाई थी। कभी सोचा भी नहीं था कि यहां आ पाऊंगी।

हालात खराब हैं!

हम बारामूला वापस लौट गए। बाजार से हमें कुछ सामान लेना था। ठंड थी तो चाय पीने की इच्छा के मारे हम एक कैफे में जाकर बैठ गए। कैफे में मनन वानी के मारे जाने की चर्चा हो रही थी। माहौल सामान्य नहीं लग रहा था। दरअसल मुझे कुछ अटपटा लग रहा था। हमारी बातचीत कैफे में एक व्यक्ति से होने लगी और उन्होंने बताया कि कैफे जल्दी बंद होगा क्योंकि हालात खराब हो रहे हैं। वहां लोग मनन वानी के मरने पर इस तरह दुख व्यक्त कर रहे थे कि आपको क्या बोलना है, यह पता नहीं चल रहा। मेरा हिंसा में बिल्कुल विश्वास नहीं है और मुझे नहीं लगता बिना किसी समझदार नेता के इसका हल भी निकलने वाला है। हम यही बात उन्हें भी बताते हैं। वो कहते हैं कि दरअसल भारत सरकार नहीं चाहती कि यहां यह सब रूके। हम काफी देर तक बात करते रहे। दरअसल हमारे और उनके नजरिए के बीच काफी फर्क है। कश्मीर के संघर्ष की जड़े काफी नीचे जा चुकी हैं। वह एकदूसरे पर लानतें भेजकर खत्म नहीं होने वाली हैं। मैं क्या ही बोलती, समझ नहीं आ रहा था और दिलदिमाग जड़ हो चुका था। बस आसपास से एक ही चीज सुनाई देती है कि हालात सही नहीं हैं। और यह शब्द कश्मीर में लगातार आपके साथ बना रहता है।

कश्मीरी बच्चों का बचपन 

हम कैफे से घर आ गए। बच्चे डांस की तैयारी में हैं और सपना चौधरी के गजब के फैन हैं। ये बच्चे कमाल के डांसर भी हैं। मैं सिर्फ इनकी शक्लें देखती हूं। इनमें से एक बच्चा कहता है कि कल स्कूल नहीं जाना है, स्कूल बंद है। स्कूल क्यों बंद है पूछने पर  जवाब आता हैमनन वानी शहीद हो गया बच्चे की मां कहती हैं, ”हम बड़े हुए थे तब मिलिटेंसी का दौर देखा था और हमारे बच्चे तो बचपन से ही इस साए में बड़े हो रहे हैं।”  वह बताती हैं कि कश्मीर में बेटा बड़ा करना बहुत ही मुश्किल है। कौन दिमाग में क्या भर जाए, कोई नहीं जानता। मैं सिर्फ उन बच्चों की शक्लों में डूब जाती हूं जो सपना चौधरी के गीत पर नाच रहे हैं और हमें भी नाचने को कह रहे हैं। क्योंकि बच्चे हर जगह के एक ही जैसे होते हैं। उन्हें एक स्वच्छंद माहौल और सुरक्षित बचपना चाहिए होता है, जहां वह बाहर बेफिक्र होकर खेल सकें, खिलखिला सकें और जी भरकर उछलकूद कर सकें। क्या कश्मीर के बच्चों को ऐसा बचपन मिल रहा है?

नोट: यह ब्लॉग स्नेहा ने लिखा है। वह पेशे से पत्रकार हैं।